कोतवाल की असंवेदनशीलता का VIDEO वायरल: जिंदा जलते शव को कहा कि बचाने से क्या लाभ
हमीरपुर। भरुआ सुमेरपुर कस्बे में शनिवार को रात 8:30 बजे दो ट्रकों की भीषण भिड़ंत में आग लग गई थी, उसी दौरान ट्रक में चालक व खालासी जिंदा जल गए थे। घटना के दौरान सुमेरपुर थानाध्यक्ष अनूप सिंह का ये कहते हुए वीडियो वायरल हो गया कि बचाने से अब क्या लाभ है। यह असंवेदनशीलता का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल है। जबकि अमृत विचार डॉट कॉम वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।