खरीदने आए सोने की कील उड़ा ले गया 4 लाख का लॉकेट उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़ प्रतापगढ़; खरीदने आए सोने की कील उड़ा ले गया 4 लाख का लॉकेट, चोरी करते टप्पेबाज का वीडियो CCTV में हुआ कैद By Mahfooz Khan Last updated Jan 8, 2025 924 प्रतापगढ़ में सोने के व्यवसायी की दुकान पर 4 लाख की टप्पेबाजी हो गई। दरअसल, चोर आया तो था कील खरीदने लेकिन 50 ग्राम का लॉकेट चुराकर निकल गया। टप्पेबाज ने सोने की कील खरीदकर लॉकेट मांगा और देखने के बहाने से एक लॉकेट को झट से बैग में रख लिया। 50 ग्राम के इस लॉकेट की कीमत 4 लाख थी। चोरी का फुटेज सीसीटीवी में कैद हो गया। बताया जा रहा है कि मामला कोहड़ौर थाना के मदाफरपुर का है। अपराध 924 Share