रोटी बिखलती मां उत्तरप्रदेशलखनऊ लखनऊ में लिफ्ट में फंसकर 16 वर्षीय किशोर की हुई मौत, शोरूम में करता था काम By Mahfooz Khan On Jan 11, 2025 422 लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बड़ा हादसा हो गया है, जिसमें एक 16 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है। लखनऊ के सरोजनी नगर क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर पार्किंग नंबर-9 के पास स्थित बिल्डिंग की लिफ्ट में फंसकर बच्चे की मौत हुई है। मौके पर पहुंचे लिफ्ट के वायरमैन ने घटना की सूचना पुलिस को दी है। जिसके बाद मौके पर पहुंची ने पुलिस और फायर विभाग की टीम ने बच्चे को बाहर निकाला और आनन-फानन में उसे अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। बच्चे की मौत से परिवार में मातम का माहौल है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पीजीआई थाना क्षेत्र के वृंदावन कॉलोनी सेक्टर-5 के निवासी शैलेन्द्र राजवंशी के 16 वर्षीय बेटे शरद राजवंशी की मौत हुई है। जानकारी के मुताबिक, शरद ट्रांसपोर्ट नगर पार्किंग नंबर-9 के पास स्थित बिल्डिंग जिसमें अशोक लीलैंड के शोरूम में सफाई का काम करता था। शुक्रवार को भी शरद काम पर आया था। शरद के पिता को शाम 4 बजे के करीब उसके घायल होने की सूचना मिली थी। पिता के बिल्डिंग पहुंचने के बाद पूरी जानकारी मिली थी। शरद को बाहर निकालने के बाद लोकबंधु अस्पताल ले जाया गया था। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। परिजनों की मौजूदगी में शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है। साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस मामले को लेकर थाना सरोजनी नगर एसएचओ ने बताया कि एक 16 वर्षीय बच्चे की लिफ्ट में फंसकर मौत हो गई है। घटना आज शाम सवा 5 बजे के आसपास की है। उन्होंने बताया कि बिल्डिंग निर्माणाधीन थी, लेकिन लिफ्ट लग गई थी, जो चालू हालत में थी। लिफ्ट में गैपिंग होने के चलते उसका पैर उसमें चले जाने से पैर फंस गया था। जब तक उसे निकाला जाता तब तक उसकी मौत हो गई। एसएचओ ने कहा कि बच्चा वहां क्या कर रहा था, इस मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। दुर्घटना 422 Share