पुराने मुकदमे में सुलह से किया इन्कार तो युवती को मारी गोली, रिपोर्ट दर्ज
पीलीभीत। पुराने मुकदमे में सुलह करने से इनकार करने पर युवती को गोली मारी गई थी। दीवार फांदकर आरोपी उसके घर में घुसा था, जबकि दो अज्ञात साथी बाहर निगरानी करते रहे थे। जैसे ही युवती ने सुलह से मना किया, वैसे ही आरोपी ने तमंचे से फायर कर दिया था। युवती के पिता से मिली तहरीर पर सुनगढ़ी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। फिलहाल मेडिकल कॉलेज में चल रहे इलाज के बाद युवती की हालत में सुधार है।
सुनगढ़ी क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी पुत्री का एक मुकदमा पॉक्सो एक्ट न्यायालय में विचाराधीन है। इसमें बरेली जनपद के बारादरी थाना क्षेत्र के मोहल्ला जोगी नवादा निवासी विमल गुप्ता सह अभियुक्त है। विमल वर्तमान में नई दिल्ली के थाना प्रहलादपुर क्षेत्र के बदरपुर बॉर्डर में रहता है। इसी को लेकर दोनों की पहचान है। पुत्री का एक अन्य मुकदमा बरेली में विचाराधीन है, जिसमें पीड़ित की पुत्री वादी है। ये मुकदमा गवाही पर चल रहा है, इसके आरोपियों का साथी विमल गुप्ता है। तीन फरवरी को रात साढ़े 12 बजे विमल दीवार कूदकर पीड़ित के घर में घुस आया। उसके दो अज्ञात साथी घर के बाहर खड़े रहे।
आरोप है कि विमल ने बरेली वाले मुकदमे में समझौता करने का दबाव बनाया। उसका कहना था कि बरेली वाले मुकदमे में समझौता होने से पीलीभीत वाला मुकदमा भी निपट जाएगा। जब पुत्री ने ऐसा करने से इनकार किया तो आरोपी ने तमंचे से पुत्री पर फायर कर दिया। गोली पीड़ित की पुत्री की जांघ में लगी। परिवार वालों ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह दीवार कूदकर भाग गया। आसपास के लोग भी आ गए। आनन-फानन में पुत्री को मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया, जहां उसका ऑपरेशन किया गया। जिसके बाद उसकी हालत में सुधार है। अब घायल युवती के पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।