13 दूल्हे लूटने वाली तीन लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार, नशीली खीर खिलाकर करती कंगाल
यूपी के हरदोई में शादी के बाद 13 दूल्हे लूटकर फरार हुईं लुटेरी दुल्हनों के गिरफ्तार होने पर पुलिस ने राहत की सांस ली है, लेकिन दो युवकों की बेचैनी बढ़ा दी है। दरअसल टड़ियावां थाना क्षेत्र के भड़ायल के रहने वाले दो सगे भाइयों को सुहागरात से पहले नशीली खीर खिलाकर कथित दो सगी बहनें भी लूटकर भाग निकली थीं। अब यह दोनों भाई जेल भेजी जा चुकीं लुटेरी दुल्हनों से मिलकर उन्हें देखना चाहते हैं कि उनके साथ घटना को अंजाम देने वाली यही महिलाएं थी या फिर इस गैंग अभी कुछ और भी महिलाएं शामिल हैं।
पूजा, आशा और सुनीता गिरफ्तार
यूपी के हरदोई कोतवाली पुलिस ने रविवार को तीन महिलाओं का गिरफ्तार किया था। इनमें लोनार कोतवाली क्षेत्र के नस्योली डामर निवासी पूजा उर्फ सोनम, पिहानी कोतवाली क्षेत्र के सिमौर निवासी आशा उर्फ गुड्डी और शहर कोतवाली क्षेत्र के काशीपुर के मजरा चिंतालपुर निवासी सुनीता शामिल हैं।
दो भाइयों को बनाया शिकार
खास बात यह है कि टड़ियावां थाना क्षेत्र के भड़ायल निवासी कुलदीप और प्रदीप कुमार भी इन महिलाओं से मिलना चाहते हैं। प्रदीप और कुलदीप की शादी 22 नवंबर 2023 को कथित दो सगी बहनों से हुई थी। तब इन बहनों ने अपने नाम पूजा और आरती बताए थे।