मृतक अधिवक्ता की (फाइल फोटो) उत्तरप्रदेशरायबरेली भीषण सड़क हादसा; रायबरेली में कार और एक्सयूवी की आमने सामने टक्कर में प्रतापगढ़ के अधिवक्ता विश्वजीत यादव की मौत By Mahfooz Khan Last updated Apr 15, 2025 186 रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली में मंगलवार को हुए सड़क हादसे में प्रतापगढ़ के अधिवक्ता विश्वजीत यादव की दुखद मौत हो गयी। घटना की जानकारी होने पर प्रतापगढ़ के अधिवक्ताओं ने गहरा शोक जताया है। मिली जानकारी के मुताबिक अधिवक्ता विश्वजीत यादव नगर कोतवाली क्षेत्र के सियाराम कालोनी के रहने वाले थे। वे अपने होंडा अमेज कार से मंगलवार को लखनऊ जा रहे थे। रायबरेली पहुंचने पर जगतपुर में उनके कार की सामने से आ रहे एक्सयूवी कार से जोरदार टक्कर हो गयी। इस घटना में अधिवक्ता विश्वजीत यादव की मौके पर ही मौत हो गयी। उधर एक्सयूवी में सवार नायक, एमन दायांद सेमन, शाइस्ता आफताब सिद्दीकी, अहमद नबील, ओवैसी अहमद, सरफराज अहमद निवासी लखनऊ घायल हो गए। सभी घायलों को जगतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। दुर्घटना 186 Share