दरिंदा निकाल पिता; पानी देने से मना करने पर 6 साल के बेटे की पीट-पीटकर हत्या
आरोपित पिता मूल रूप से बिहार के निवासी…
शुक्रवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जब सिर में चोट लगने की बात पता चली तो थाना पुलिस ने इसका संज्ञान लिया। पूछताछ में पिता द्वारा मारपीट करने की जानकारी मिलने पर शिकायत के बाद उसे गिरफ्तार किया गया। आरोपित पिता की पहचान मूल रूप से बिहार के मुजफ्फरपुर के विष्णुपुर गांव निवासी सुमन कुमार सिंह के रूप में की गई।
पिता ने पुलिस और डाक्टरों को किया गुमराह…
बच्चे की मां भारती ने पुलिस को बताया कि वह परिवार के साथ शक्ति नगर में किराये से रहती हैं। वह निजी कंपनी में काम करती हैं। पति सुमन कुमार श्रमिक था। छह मई को जब वह काम पर गई थीं तो उनकी कंपनी के ठेकेदार के पास पति ने फोन कर बच्चे के बेहोश होने की सूचना दी थी। जब वह मकान पर पहुंचीं तो देखा कि उसका बच्चा सत्यम बेहोश था तथा उसको चोटें लगी हुई थी। तब पति ने मारपीट के बारे में कुछ नहीं बताया था।
पुलिस ने कड़ाई से पिता से की पूछताछ…
उसने कहा था कि जब वह आया तो वह बेहोश मिला था। उसने शुरुआत में सिविल अस्पताल के डॉक्टरों और पुलिस को भी काफी गुमराह किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में चोट और बच्चे के शरीर पर 17 चोटों की जानकारी मिलने पर पुलिस ने कड़ाई से पिता से पूछताछ की। इस पर उसने सच उगल दिया। पूछताछ में पता चला कि आरोपित दिहाड़ी श्रमिक था। छह मई को आरोपित को कोई काम नहीं मिला।
शराब पीकर घर आया और सत्यम से मांगा पानी…
इसके बाद वह शराब पीकर घर आया और सत्यम से पानी मांगा। लेकिन सत्यम ने पानी नहीं दिया तो उसने सत्यम के थप्पड़ मार दिए। सत्यम ने थप्पड़ मारने की बात मम्मी से बताने की कहने पर आरोपित ने सत्यम के साथ मारपीट की। इस दौरान सत्यम कई बार दीवार से जाकर लगा। जिससे उसके सिर में कई चोटें लगीं। इन्ही चोटों से सत्यम की मौत हो गई।