उत्तरप्रदेशबरेली गैलेक्सी स्पा की आड़ मे चल रहा था सेक्स रैकेट, 2 ग्राहक व 6 कॉल गर्ल अरेस्ट, मालकिन फरार By Pratibha Rajdar Last updated May 19, 2025 11 बरेली की इज्जतनगर पुलिस ने कर्मचारीनगर के गैलेक्सी स्पा की आड़ में संचालित सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। मौके से विभिन्न प्रदेशों की छह कॉलगर्ल और दो युवक गिरफ्तार किए गए हैं। गिरफ्तार युवकों की पहचान भोजीपुरा निवासी सचिन कुमार और नवदिया सिंघाई निवासी किशन कुमार के रूप में हुई। कॉलगर्ल झारखंड, सहारनपुर के नदीमपुरा, संजयनगर, नई दिल्ली शास्त्री पार्क, मुरादाबाद में करूला और थाना ठाकुरद्वारा वार्ड दस की रहने वाली निकली। समाचार 11 Share