युवक ने धारधार हथियार से की भाई हत्या, नशे का आदि था मृतक
लखनऊ: घटना लखनऊ के गोमतीनगर इलाके की है जहां आपसी भाइयों में नशे का विरोध करने पर कहासुनी हुई। यह कहासुनी इतनी बढ़ गई कि युवन ने अपने भाई की धारधार हथियार से कई बार वार कर दिया। घटना के बाद इलाके में चीख पुकार मच गई और मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचित कर दिया।
परिजनों का बयान
मिली जानकारी के मुताबिक सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी कर दी। क्षेत्रीय लोगों और परिजनों का आरोप है की मृतक नशे का आदि हो चुका था आए दिन वह नशा करके आता था। इस दौरान वह लोगों को परेशान करता था।
मृतक लोगों को करता था परेशान
क्षेत्रीय लोगों ने आगे बताया कि नशे के चलते ही युवक की हत्या हो गई। नशे के दौरान युवक परिजनों को भी काफी परेशान करता था। आए दिन वह रिवार के सदस्यों के साथ नशे की हालत में गाली गलौज करता था। ऐसे में घर का माहौल खराब हो गया था, रोजाना लड़ाई की आवाज सुनाई देती थी। वैसे बता दें कि आगे की कार्यवाही पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी।
मां ने बताई मृतक की सारी सच्चाई
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लखनऊ के गोमतीनगर इलाके के विरामखण्ड निवासी रामदुलारे जिनका सब्जी का कारोबार है। उनका बड़ा बेटा बाबूलाल उम्र लगभग 28 वर्ष, सोमवार की देर रात मौत हो गई। जिसको लेकर बाबूलाल की मां ने बताया कि मृतक आए दिन नशा करता था जिससे परिवार परेशान रहता था। नशा करने की वजह से युवक का विवाह नहीं हुआ।
मामला मारपीट तक पहुंचा
महिला आगे बताती है कि सोमवार की रात नशा करने के बाद गाली गलौज कर रहा था, जिसका छोटे भाई ने विरोध किया था और बात मारपीट तक पहुंच गई। इतने में मृतक ने झोपड़ी से धारदार हथियार उठा लिया और मारने को उतारू हो गया। पड़ोसियों ने बीच बचाव का प्रयास किया था, लेकिन वह मृतक को कंट्रोल नहीं कर पाए। मृतक ने हथियार उल्टा पकड़ा हुआ था, जो मृतक के गले में ही जा लगा जिससे उसकी मौत हो गई।
मृतक कई प्रकार के करता था नशा
नशे के चलते घर में पनाह नहीं मिलती थी। मृतक युवक तमाम प्रकार के नशे का आदि था जैसे की गांजा, शराब, स्मैक इत्यादि। जिसके चलते परिजन घर में नहीं आने देते थे और उसे बाहर ही सोना पड़ता था। परिवार में माता पिता छोटा भाई रोशन घर के अंदर रहते थे और सनी जो की हत्या रोपी है, वह बेंगलुरु में रहकर होटल में नौकरी करता है।
भाई ने खोली मृतक की पोल
पुलिस आरोपी के भाई को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की। पुलिस के पूछने पर सनी ने बताया कि बाबूलाल (मृतक) आए दिन नशा करता था और हम सभी से रोज़ गाली गलौज़ करता था। जिसके बाद रिश्तेदारों और बहन ने उससे दूरी बना ली थी। इंस्पेक्टर ने बताया की आरोपी सनी ने चाकू से हत्या की बात कबूल कर ली है, पिता की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्यवाही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी