प्रतापगढ़ गैंगेस्टर एक्ट के तहत कुख्यात कबाड़ी गैंग की संपत्ति होगी राजसात
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में गैंगेस्टर एक्ट के तहत कुख्यात कबाड़ी गैंग की संपत्ति राजसात की जाएगी। प्रतापगढ़ पुलिस ने गाड़ियां को चुराने के बाद काटकर बेचने वाले गिरोह पर शिकंजा कसा है। इस गिरोह के मुखिया समेत 10 लोगों पर गैंगस्टर की कार्रवाई पुलिस ने की है। चार माह पहले एक ट्रक चोरी हो गया था। वह ट्रक इसरार अहमद का था। बाद में भूपियामऊ ओवरब्रिज के नीचे इसी ट्रक को काटते हुए इमरान बटला समेत 12 अपराधियों को पकड़ा गया। इसमें मुख्य रूप से टक्करगंज के कुख्यात अख्तर कबाड़ी और उसके गिरोह समेत उसके बेटे इमरान का नाम सामने आया। ये लोग सड़क के किनारे खड़े घरों, दुकानों या वाहनों को चुरा कर उन्हें काट कर बेच देते थे।
पुलिस और गाड़ी के मालिक को पता लगाने में पसीने छूट जाते थे, पुलिस जब तक सबूत तलाशती, तब तक गाड़ी के टुकड़े-टुकड़े करके पैसे कमाते थे। इस तरह की घटनाएं समय-समय पर पुलिस के लिए चुनौती बन जाती थी। रोड, अजय कुमार खुशखुशपुर, जुबेर मांधाता, हसनुल हसन कटरा मेदनीगंज, मोहम्मद अरमान खदेरुआपुर शहर, नदीम उर्फ शेरू दांदूपुर पादन लीलापुर, इसी गांव के गुफरान उर्फ कल्लू और पूरे माघ शहर का तबरेज शामिल है। शहर कोतवाल सत्येंद्र का कहना है कि दर्ज मामले की जांच में सामने आया कि अख्तर व उसके गिरोह ने अपराध कर संपत्ति अर्जित की है। सभी पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। जल्द ही उनकी अवैध संपत्तियों को जब्त कर कुर्क किया जाएगा।