यूपी में एनकाउंटर से बचने के लिए मुख्तार अंसारी का पच्चीस हजार का इनामी शार्प शूटर बिहार में किया सरेंडर
बिहार के भभुआ कैमूर जिला के दुर्गावती थाना क्षेत्र के इलाके में बाहुबली मुख्तार अंसारी के सूटर अंगद राय को दुर्गावती पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अरेस्ट करने के बाद पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है। अंगद राय शार्प शूटर है जो मुख्तार अंसारी के इशारों पर अपराध अंजाम दिया करता था। इसपर गाजीपुर जिला में लगभग 21 मुकदमा दर्ज है। दरअसल, उत्तर प्रदेश पुलिस के एनकाउंटर के डर से अपराधी इलाका छोड़ फरार होने की फिराक में लगे हुए हैं। इसी फरारी के क्रम में अंगद राय नामक अपराधी को बिहार के दुर्गावती थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया। इसपर उत्तर प्रदेश सरकार ने 25000 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा है।
खास बात यह कि अपराधी अंगद राय एक बोतल शराब के साथ गिरफ्तार हुआ है जो यूपी पुलिस से उसके डर को जाहिर कर रहा है। बता दें कि अंगद राय ने गाजीपुर के सदर कोतवाली इलाके के निवासी पप्पू उर्फ महंत गिरी को गवाही न देने धमकी दी थी। गवाही 14 मार्च 2023 को होनी थी। गवाही देने पर जान से मारने की धमकी दे डाली थी। इस धमकी को लेकर लेकर महंत गिरि ने ऊपर तक गुहार लगाई थी। इसको लेकर गाजीपुर जिले में मामला दर्ज हुआ था। अंत में गाजीपुर एसपी के आश्वासन पर गाजीपुर पुलिस की दबिश अंगद राय पर बढ़ने लगी तो उत्तर प्रदेश छोड़कर फरार हो गया था। उसके बाद बिहार में जाकर अपने आप को सरेंडर किया।