माफिया मुख्तार अंसारी के दूसरे बेटे पर पुलिस ने कसा शिकंजा, उमर के खिलाफ जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट
लखनऊ। जरायम की दुनिया का बेताज बादशाह माफिया मुख्तार अंसारी बांदा जेल में बंद हैं तो वहीं विधायक बेटा अब्बास अंसारी कासगंज जेल में बंद है। अब मुख्तार के दूसरे बेटे उमर अंसारी पर भी शिंकजा कसता जा रहा है। राजधानी लखनऊ में अवैध निर्माण से जुड़े एक मामले में उमर के खिलाफ लखनऊ एमपी/एमएलए कोर्ट ने गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है।इस मामले की सुनवाई एमपी-एमएलए कोर्ट में 24 अप्रैल को होगी। बता दें कि शत्रु संपत्ति पर अवैध कब्जे से जुड़े मामले में मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है। इस मामले में 27 अगस्त साल-2020 को लखनऊ के हजरतगंज थाने में एक रिपोर्ट दर्ज हुई थी। इसमें मुख्तार अंसारी, अब्बास अंसारी और उमर अंसारी तीनों को आरोपी बनाया गया है।
मुख्तार और अब्बास अभी जेल में बंद हैं, जबकि उमर बाहर है,लेकिन अब उम्र के खिलाफ भी गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है। आरोप है कि मुख्तार अंसारी, अब्बास अंसारी और उमर अंसारी ने मिलकर पहले तो साज़िश के जरिए शत्रु संपत्ति पर कब्जा किया और फिर उस पर अवैध निर्माण कराया।कल सोमवार को बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी को दो मनी लॉन्ड्रिंग और मामला शत्रु संपत्ति के मामले में कोर्ट में पेश किया गया था। मनी लॉन्ड्रिंग का केस स्पेशल सीबीआई कोर्ट में चल रहा है, जबकि शत्रु संपत्ति का मामला एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रहा है।
इन दोनों मामलों में कोर्ट में मुख्तार की पेशी के बाद सुनवाई के लिए नई तारीख दी गई। अब इन दोनों मामलों की सुनवाई 18 और 19 अप्रैल को होगी।शत्रु संपत्ति पर कब्जा कर उस पर अवैध निर्माण करने के मामले में पुलिस की जांच पूरी हो चुकी है। पुलिस माफिया मुख्तार अंसारी,विधायक बेटे अब्बास अंसारी और दूसरे बेटे उमर अंसारी के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। इस मामले में मुख्तार अंसारी की अलग सुनवाई हो रही है, जबकि अब्बास और उमर अंसारी की सुनवाई एक साथ चल रही है, क्योंकि दोनों फरार चल रहे थे। अब्बास फिलहाल जेल में बंद है और उमर फरार चल रहा है।