दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर हादसा: मां-बेटे की हुई मौत 5 लोग हुए घायल, झपकी आने से हुआ हादसा
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर बुधवार सुबह हुए हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई। वहीं हादसे में 6 लोग घायल हो गए। हादसा इतना भयंकर था कि स्पीड में डिवाइडर से टकराई कार करीब 100 फीट दूरी पर एक पुलिया पर जाकर लटक गई। हादसा अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ थाने के मौजपुर के पास सुबह 6 बजे का है। पुलिया पर लटकती कार को देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद सभी को बड़ौदामेव के अस्पताल में रेफर करवाया गया।
गुजरात के पालनपुर से आ रहा था परिवार, आधे घंटे तक लटकते रहे…
लक्ष्मणगढ़ पुलिस के अनुसार कार सवार सभी लोग गुजरात के पालनपुर के रहने वाले हैं और ये यूपी के देवबंद जा रहे थे। इसी दौरान सुबह दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर अचानक ड्राइवर को झपकी आ गई। झपकी आते ही कार का बैलेंस बिगड़ा और डिवाइडर से जा टकराई। पुलिस ने बताया कि जिस हिसाब से कार की स्थिति है उसे देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्पीड करीब 150 की थी। इतनी स्पीड में डिवाइडर से टकराने के बाद कार सड़क पर कर दूसरी लेन में आ गई और यहां से पलटते हुए अंडरपास की पुलिया की दीवार पर लटक गई।इस हादसे में रशीदा(45) की मौके पर मौत हो गई। वहीं हाफिज (25) पुत्र अहमद ने लक्ष्मणगढ़ अस्पताल में दम तोड़ दिया।
करीब आधे घंटे तक कार में लटके रहे…
स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। इस दौरान कार में फंसे लोगों को बाहर निकालना भी मुश्किल हो गया था। करीब पौन घंटे तक सभी लोग कार में ही फंसे रहे। जब इन्हें बाहर निकाला तो एक की मौत हो चुकी थी। वहीं हादसे में अब्दुल (45), जैनाब (16), फहीम (25), अबदुल्ला (42) और युसूफ (16) घायल हो गए। इन्हें बड़ौदामेव से अलवर जिला हॉस्पिटल रेफर किया गया।