पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में लगी गोली
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के जैदपुर थाना क्षेत्र में सोमवार रात हुई पुलिस मुठभेड़ में एक सिपाही और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। तीनों का इलाज कराया जा रहा है। एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम कस्बे में सर्राफा व्यवसाई के यहां हुई चोरी को लेकर सोमवार देर रात जैदपुर इलाके में गश्त कर रही थी। इसी दौरान बंग्लाबाजार के निकट से एक वाहन गुजरा। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो वाहन पर सवार लोग भाग निकले। इस दौरान वाहन सवार लोगों ने फायरिंग की जिसमें सिपाही अंकित तोमर के पैर में गोली लग गई। घायल पुलिसकर्मी को जिला अस्पताल भेजकर पुलिस बल ने बदमाशों की घेराबंदी की।
आखिरकार बदमाश कमरावां गांव के पास मिल गए। उन्होंने फिर फायरिंग शुरू कर दी। जिस पर पुलिस ने बदमाशों से मुठभेड़ करते हुए जवाबी फायरिंग भी की। जिसमें दो बदमाशों को गोली लग गई। पुलिस ने दोनों को दबोच लिया और जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इनमें से एक जयकुमार मोहनलालगंज लखनऊ का तो दूसरा रामजी यादव लखनऊ के ही निगोहां क्षेत्र का है। पुलिस बदमाशों से पूछताछ में जुटी है। मुठभेड़ की सूचना पाकर देर रात मौके पर पहुंचे एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बदमाशों से पूछताछ की। मामले की छानबीन चल रही है।