खाई में गिरी कार... उत्तराखंड हाईवे पर ज्योली क्षेत्र में हादसा खाई में पलटी कार, शिक्षक की हुई मौत By रमेश तिवारी "राज़दार" Last updated Jul 11, 2023 294 अल्मोड़ा रानीखेत हाईवे पर शिक्षक की कार असंतुलित होकर पहाड़ी से खाई की ओर पलट गई। हादसे में शिक्षक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर राजस्व पुलिस की टीम मौके की ओर रवाना हो गई है। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। मंगलवार को टम्टा मोहल्ला, अल्मोड़ा निवासी सचिन टम्टा (36-वर्ष) अपनी कार यूके जीरो 01सी 1899 से बसगांव (हवालबाग ब्लॉक) स्थित विद्यालय की ओर रवाना हुए। सचिन अल्मोड़ा-रानीखेत हाईवे पर ज्योली क्षेत्र के समीप पहुंचे ही थे कि एकाएक कार असंतुलित हो गई। नतीजतन कार तीखी पहाड़ी से खाई की ओर पलटते चली गई। दुर्घटना की आवाज सुन आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। वाहन के अंदर फंसे शिक्षक को बमुश्किल बाहर निकाला गया पर तब तक शिक्षक की मौत हो चुकी थी। सूचना राजस्व पुलिस को दी गई। राजस्व पुलिस की टीम भी मौके की ओर रवाना हो गई है। शिक्षक की मौत से खबर से माहौल गमगीन हो गया है। दुर्घटना 294 Share
अल्मोड़ा रानीखेत हाईवे पर शिक्षक की कार असंतुलित होकर पहाड़ी से खाई की ओर पलट गई। हादसे में शिक्षक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर राजस्व पुलिस की टीम मौके की ओर रवाना हो गई है। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। मंगलवार को टम्टा मोहल्ला, अल्मोड़ा निवासी सचिन टम्टा (36-वर्ष) अपनी कार यूके जीरो 01सी 1899 से बसगांव (हवालबाग ब्लॉक) स्थित विद्यालय की ओर रवाना हुए। सचिन अल्मोड़ा-रानीखेत हाईवे पर ज्योली क्षेत्र के समीप पहुंचे ही थे कि एकाएक कार असंतुलित हो गई। नतीजतन कार तीखी पहाड़ी से खाई की ओर पलटते चली गई। दुर्घटना की आवाज सुन आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। वाहन के अंदर फंसे शिक्षक को बमुश्किल बाहर निकाला गया पर तब तक शिक्षक की मौत हो चुकी थी। सूचना राजस्व पुलिस को दी गई। राजस्व पुलिस की टीम भी मौके की ओर रवाना हो गई है। शिक्षक की मौत से खबर से माहौल गमगीन हो गया है।