अमेरिका के न्यू ऑर्लिन्स में नए साल पर जुटी भीड़ को रौंदते हुए घुसी कार, 10 लोगों की हुई मौत
नए साल के शुरुआती घंटों में अमेरिका के न्यू ऑर्लिन्स में एक कार भीड़ को रौंदते हुए लोगों के बीच घुस गई है। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हुई है और क़रीब 30 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
लुइसियाना के गर्वनर जेफ लैंड्री ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में लिखा है, “हादसे के पीड़ितों को मदद पहुंचाने वालों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं। बॉर्बन स्ट्रीट में सुबह हिंसा की एक डरावनी घटना को अंजाम दिया गया है।” यह हादसा उस वक़्त हुआ है, जब एक शख्स ने न्यू ऑर्लिन्स के फ्रेंट क्वार्टर के बॉर्बन स्ट्रीट में कार को भीड़ के उपर चढ़ा दिया।
यह सड़क नाइट लाइफ़ के लिए जानी जाती है। यहां कई बार, क्लब और रेस्तरां हैं। माना जा रहा है कि यहां नए साल का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। यहाँ से आ रही तस्वीरों में दिख रहा है कि घटनास्थल के आसपास बड़ी संख्या में पुलिस की गाड़ियां मौजूद हैं।
न्यू ऑर्लिन्स की एक सरकारी एजेंसी ‘नोला रेडी’ ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा है कि कैनाल एंड बॉर्बनस्ट्रीट में बड़ी संख्या में लोग मारे गए हैं। उसने आसपास के लोगों से इस इलाक़े से दूर रहने को कहा है।