भीषण सड़क हादसा; ट्रक से टकराई तेज रफ्तार बस, तीन लोगों की मौत, 20 से अधिक घायल
बिहार के जहानाबाद जिले में शनिवार को यात्रियों से भरी एक बस और ट्रक के बीच आमने-सामने हुई टक्कर में 14 वर्षीय एक लड़के सहित कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। दुर्घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 22 पर लोदीपुर बाईपास के पास हुई, जब बस और व्यावसायिक वाहन के बीच टक्कर हो गई।
मृतक की पहचान प्रिंस कुमार (14), अयोध्या राम और चिंतामणि के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना उस समय हुई जब सभी पीड़ित एक विवाह समारोह से लौट रहे थे। करौना पुलिस थाने के उपनिरीक्षक राजीव रंजन ने बताया, ‘शनिवार की सुबह तीन बजे लोदीपुर बाईपास के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग 22 पर बस और ट्रक के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में 14 वर्षीय एक लड़के सहित कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक अन्य घायल हो गए।’
उन्होंने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंचा और घायलों को नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया, ‘गंभीर रूप से घायल आठ लोगों को बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (पीएमसीएच) रेफर किया गया है।’ उन्होंने बताया कि घायलों में बस का चालक भी शामिल है। ग्रामीणों के अनुसार, सभी पीड़ित एक शादी समारोह से लौट रहे थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा मामले की जांच जारी है। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक मौके से भागने में सफल रहा, लेकिन वाहन को जब्त कर लिया गया है।