सवारियों से भरी रोडवेज बस में लगी आग यात्रियों में मची भगदड़
उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर सुगिरा गांव के पास राठ से सवारियां भरकर महोबा आ रही चलती रोडवेज बस में अचानक आग लग गई। आग की लपटें और धुआं उठने पर यात्रियों में भगदड़ मच गई। चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस रोक दी। इससे सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकल आए। सूचना के आधा घंटे बाद भी फायर बिग्रेड के न पहुंचने से बस पूरी तरह जल गई। बस में आग लगने की घटना से करीब एक घंटे आवागमन प्रभावित रहा। महोबा डिपो की खटारा रोडवेज बसें यात्रियों के लिए मुसीबत बनी हैं। गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे राठ से सवारियां भरकर रोडवेज बस महोबा आ रही थी।
तभी हाईवे पर सुगिरा गांव के पास बस से अचानक धुआं उठा और आग लग गई। यात्रियों ने शोर-शराबा मचाया तो चालक ने बस रोक दी। तब यात्री अपना-अपना सामान लेकर नीचे उतरने लगे। हालांकि, सभी यात्रियों के सुरक्षित बाहर निकलने पर चालक मुजफ्फर हुसैन ने बस में रखे अग्निशमन यंत्र से आग बुझाने का प्रयास किया। इसके बावजूद तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते पूरी बस धूं-धूंकर जलने लगी। चालक ने तत्काल फायर बिग्रेड को सूचना दी। आधा घंटे बाद भी फायर बिग्रेड नहीं पहुंची। हाईवे पर बस के जलने से सड़क के दोनों ओर वाहन रुक गए। इससे आवागमन प्रभावित रहा।