नाबालिग लड़के ने 100 की स्पीड से कार दौड़ाई स्कूटी से जा रही मां-बेटी को उड़ाया: मां की मौके पर हुई मौत, बेटी की हालत गंभीर
कानपुर में तेज रफ्तार कार सवार 16 साल के लड़के ने स्कूटी सवार मां-बेटी को टक्कर मार दी। हादसे में महिला ने दम तोड़ दिया। बेटी गंभीर रूप से घायल है। शुरुआती जांच में सामने आया कि नाबालिग छात्र स्कूल बंद करके पिता की कार से गर्लफ्रेंड को घुमाने ले जा रहा।
कार में 4 छात्र सवार थे। इसमें 2 लड़कियां थीं। नाबालिग कार को 120 किमी की रफ्तार से चला रहा था, तभी स्कूटी से मां-बेटी सामने आ गईं। नाबालिग कार की स्पीड कंट्रोल नहीं कर पाया और स्कूटी में टक्कर मार दी। फिलहाल, पुलिस ने नाबालिग छात्र और उसके पिता को हिरासत में लिया है। उन्हें जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।
कार की टक्कर से मां-बेटी सड़क पर दूर जा गिरीं। बेकाबू कार तिरछी होकर स्कूटी सवार को रौंदते हुए करीब 100 मीटर आगे रुकी। मार्केट जा रही थीं मां-बेटी बांके बिहारी इन्क्लेव MIG डब्ल्यू ब्लॉक केशव नगर में रहने वाले अनूप मिश्रा ने बताया- 2 अगस्त की दोपहर 3 से 4 बजे के बीच मेरी पत्नी भावना और बेटी मेधावी स्कूटी से दवा लेने क्लीनिक जा रहे थे। तभी साकेतनगर में तेज रफ्तार कार ने स्कूटी में टक्कर मार दी। इसमें पत्नी और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं। पत्नी ने हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। बेटी के हाथ-पैर और कूल्हे की हड्डी टूट गई है।
पूछताछ में सामने आया कि 42 साल की भाजपा मिश्रा हाउस वाइफ थीं। अनूप मिश्रा नवीन मार्केट स्थित HDFC बैंक में मैनेजर हैं। मेधावी सेंट थामस स्कूल में 8वीं की छात्रा है, वह अनूप की इकलौती बेटी है। दरअसल, उसके चेहरे पर एक दाना निकला था। उसका इलाज कराने के लिए मां-बेटी होम्योपैथी क्लीनिक जा रहे थे। जब ये हादसा हुआ।
स्कूल बंद कर कार से गर्लफ्रेंड को लेकर निकला था घुमाने…
ACP बाबूपुरवा अमरनाथ यादव ने बताया- कार चला रहा 16 साल का लड़का मदर टेरेसा स्कूल किदवई नगर का 12वीं का छात्र है। उसका परिवार सागरपुरी, नौबस्ता में रहता है। उसके पिता अशोक कुमार मौर्य पेट्रोल पंप की मशीनें ठीक करते हैं। उनका ऑफिस कानपुर देहात में है, शुक्रवार को वह अपने दोस्त के साथ ऑफिस चले गए। अपनी कार घर पर छोड़ गए थे। उनका बेटा, अपने 3 दोस्तों के साथ घूमने निकला था। सामने आया है कि चारों छात्रों ने शुक्रवार को स्कूल बंद किया था।
लड़का बोला- मैंने ब्रेक मारा, मगर कार एक तरफ मुड़ गई…
कार चला रहे लड़के ने पुलिस को बयान दिया कि जब मैं साकेतनगर रोड पर पहुंचा। कार 100 से ज्यादा रफ्तार पर दौड़ रही थी। मैं स्कूटी पर मां-बेटी को आते देख लिया था। ब्रेक भी लगाया, मगर जैसे स्टेयरिंग फेल हो गया। कार एक तरफ मुड़ गई। इसके बाद कार उनसे टकरा गई। इस हादसे में कार सवार चारों छात्र मामूली रूप से चोटिल हुए हैं। पब्लिक ने चारों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।
कार मालिक और बेटा जेल भेजे गए जेल…
किदवई नगर SO ने बताया- मृतका के पति अनूप मिश्रा की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है। कार मालिक अशोक कुमार मौर्य और उनके बेटे को जेल भेजा जा रहा है। FIR कार नंबर के आधार पर लिखी गई है। मौके से पकड़े गए दूसरे लड़के और लड़कियों के अभिभावकों से भी बात की जा रही है।
पुलिस ने FIR की धाराएं लगाई…
गैर इरादतन हत्या
उतावलेपन से गाड़ी चलाकर दूसरे की जान को खतरे में डालने
संपत्ति को नुकसान पहुंचाना