क्षतिग्रस्त कार की (फाइल फोटो)_ महाराष्ट्र अंतिम संस्कार के लिए जा रहे परिवार के साथ हुआ भयानक हादसा, 5 की मौत, 2 की हालत गंभीर By Mahfooz Khan Last updated May 19, 2025 57 मुंबई-गोवा महामार्ग पर सोमवार को भीषण दुर्घटना हुई है, जिसमें पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। रत्नागिरि जिले के खेड के पास स्थित सूखी जगबुडी नदी में एक कार गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई तथा दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, कार पालघर जिले के नालासोपारा से देवरुख शहर की ओर जा रही थी। सबसे चौंकाने वाली और दुखद बात यह है कि दुर्घटनाग्रस्त कार में सवार लोग अपने किसी रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए देवरुख जा रहे थे। बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार अधिक होने की वजह से चालक ने नियंत्रण खो दिया। जिस वजह से कार जगबुडी नदी के पुल से सीधे 100 फुट नीचे जा गिरी। नदी के सूखी होने की वजह से कार सीधे चट्टानों से टकराई और उसमें सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार चालक व एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि हादसा सुबह करीब पांच बजकर 45 मिनट पर हुआ। कार पहले डिवाइडर से टकराई और फिर सूखी जगबुडी नदी में गिर गई। इस दुर्घटना में तीन महिलाओं और दो पुरुषों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। मृतकों की पहचान मिताली विवेक मोरे (43), मेघा पराडकर (22), सौरभ पराडकर (22), निहार मोरे (19) और श्रेयस सावंत (23) के रूप में हुई है। खेड पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मां-बेटी की हुई मौत… धुले-सोलापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर वडीगोद्री के पास स्थित सौंदलगांव फाटा क्षेत्र में भीषण हादसा हुआ है। इस दुर्घटना में मां और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह दुर्घटना आज सुबह घटी, जब धुले से छत्रपती संभाजीनगर की ओर जा रही एक कार सौंदलगांव फाटा के पास पलट गई। हादसे में कार चकनाचूर हो गई है। हादसा 57 Share