बस से सफर कर रही महिला ने खिड़की से निकाला अपना सिर, ट्रेलर ट्रक ने मारी बस में टक्कर और धड़ से अलग होकर सड़क पर गिर पड़ा महिला का सिर,दो अन्य लोग हुए घायल
यूपी के कौशाम्बी जिले में प्रयागराज से मथुरा वृंदावन के लिए का रही श्रद्धालुओं की बस में ट्रेलर ट्रक ने टक्कर मार दी,हादसे में महिला का सिर धड़ से अलग होकर सड़क पर गिर पड़ा,वही दो लड़कियां भी घायल हो गई,घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई। घटना कोखराज थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर स्थित पंचम होटल के पास की देर रात की है जहा करीब 40 श्रद्धालु जो कि श्रीगंगानगर राजस्थान के रहने वाले हैं उनको लेकर बोल्बो बस संख्या RJ 13 PA 9101से प्रयागराज से मथुरा वृंदावन की ओर जा रही थी,रात में लगभग 2 बजे कोखराज थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर स्थित पंचम होटल के पास दूसरे तरफ से आ रहे वाहन संख्या RJ06GB9735 ट्रेलर ने बस में पीछे से टक्कर मार दी।
जिस कारण बस में बैठी एक महिला अलका पत्नी स्वर्गीय अनंत कुमार उम्र करीब 40 वर्ष निवासी सरदारपुर बीभा थाना सूरतगण सदर कोतवाली जनपद गंगानगर राजस्थान की मौके पर ही मौत हो गई और दो बच्चियों संध्या 12 वर्ष व मल्लिका उम्र 8 वर्ष पुत्री गण पवन कुमार निवासी सरदारपुर बीभा थाना सूरतगण सदर कोतवाली जनपद गंगानगर राजस्थान घायल हैं। मौके पर पहुंचे पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस से जिला अस्पताल मंझनपुर भेजा जहा उनका इलाज चल रहा है,पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टमने लिए भेज दिया और आरोपी वाहन चालक भैरों गुब्बर पुत्र सुगवा उम्र करीब 30 वर्ष निवासी ग्राम सवारिया थाना पंडेर जिला भीलवाड़ा राजस्थान पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।