प्रेम प्रसंग में लड़की भगा कर ले गया युवक; हंगामे में भाजपा विधायक के भाई की हत्या, दरोगा बोला मेरी गलती है ‘मुझे मार लो
यूपी। पीलीभीत में शनिवार की रात प्रेम प्रसंग में एक युवक लड़की को भगा कर ले गया, इसके बाद विवाद इतना बढ़ा कि इस बवाल में पूरनपुर के भाजपा विधायक बाबूराम पासवान के भाई की हत्या कर दी गई। परिजनों का आरोप था कि शिकायत के बाद भी पुलिस समय से मौके पर नहीं पहुंची और पुलिस की लापरवाही की वजह से आरोपियों के हौसले बढ़ गए और उन्होंने घर में घुसकर हमला कर दिया।
जिससे एक वृद्ध की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए। इस पूरी घटना के बाद अब एक दरोगा का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह गांव में भीड़ के बीच खड़ा होकर कह रहा है कि जो होना था, वह हो गया। यह दोष मेरा है कि मुझे मौके पर आना चाहिए था लेकिन मैं नहीं आ पाया। आपलोग मुझे माफ कर दो, मैं देर से आया, मेरी गलती है। आप लोग चाहो तो मुझे मार लो।
शनिवार को हुआ था विवाद…
दरअसल एक दिन पहले पीलीभीत के बीजेपी विधायक बाबूराम पासवान के भाई फूलचंद की हत्या कर दी गई। हत्यारोपी सुबह से झगड़ा करने पर आमादा थे। विधायक के परिवार वाले लगातार थाने जा रहे थे लेकिन पुलिस मौके पर नहीं आई। इस लापरवाही के चलते देर शाम आरोपियों ने विधायक के चचेरे भाई को मौत के घाट उतार दिया। अब दरोगा का वीडियो वायरल हो रहा है। फिलहाल मामले में पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है और मुख्य आरोपी सहित दो लोग गिरफ्तार किए गए हैं। परिजनों ने बताया गया है कि सुबह शिकायत करने थाने पहुंचने पर दरोगा ने कहा ऐसे तो लड़ाई होती रहती है।
लड़की भगा कर ले गया युवक, मच गया हंगामा…
पीलीभीत में किशोरी को जबरन घर से ले जाने को लेकर शनिवार को जमकर विवाद हुआ। एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया। हमले में भाजपा विधायक बाबूराम पासवान के चचेरे भाई लड़की के दादा फूलचंद की मौत हो गई। इस दौरान बीच बचाव में आए परिवार के अन्य लोगों पर भी धारदार हथियार से हमला करके घायल कर दिया गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। विवाद के दौरान लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए सीएससी में भर्ती कराया गया है।
वहीं पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है और जांच पड़ताल कर रही है। घुंघचाई थाना क्षेत्र के गांव उदरहा निवासी फूलचंद की पौत्री को एक माह पूर्व पड़ोस के रहने वाले महेंद्र का फुफेरा भाई बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया, जिसका मामला थाने में दर्ज था। इसी को लेकर दोनो ओर से आए दिन विवाद होता रहता था। शनिवार को किशोरी घर पर काम कर रही थी। इसी दौरान दोनो पक्षों में विवाद हो गया था।