गर्लफ्रेंड से मिलने आए युवक की सिर कूचकर हत्या.... उत्तरप्रदेशलखनऊ गर्लफ्रेंड से मिलने आए युवक की सिर कूचकर हत्या, सड़क किनारे अर्धनग्न अवस्था में मिला शव By रमेश तिवारी "राज़दार" Last updated Aug 30, 2023 511 लखनऊ में महिला मित्र से मिलने गए युवक की सिर कूचकर हत्या कर दी गई। मंगलवार को गोमतीनगर के विभूतिखंड इलाके में सड़क किनारे युवक का क्षत-विक्षत शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लोगों की सूचना पर पहुंची विभूतिखंड पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। विभूतिखंड थाना प्रभारी राजीव द्विवेदी ने बताया कि युवक की पहचान गोंडा निवासी अजय मौर्य के रूप में हुई है। युवक के सिर में गभीर चोट के निशान हैं। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे। उसी के हिसाब कार्रवाई की जाएगी। अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। गोंडा का रहने वाला बताया जा रहा युवक…. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर के विभूतिखंड इलाके में हत्या की सनसनीखेज वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है। विभूतिखंड थाना पुलिस ने बताया कि युवक की पहचान गोंडा निवासी अजय मौर्य के रूप में हुई है। आसपास के लोगों का कहना है युवक अपनी प्रेमिका से मिलने आया है। जहां प्रेमिका के मकान मालिक से उसका झगड़ा हुआ था। इसके बाद मंगलवार को सड़क किनारे उसका क्षत-विक्षत शव मिला। बताया जा रहा है कि उसकी सिर कूचकर हत्या कर शव सड़क किनारे फेंक दिया गया है। विभूतिखंड में मर्डर होने से सनसनी फैल गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। विभूतिखंड थाना प्रभारी राजीव द्विवेदी ने बताया कि युवक के सिर में वार किया गया है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। मामले की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है। समाचार 511 Share