विज्ञापन
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें – 9721975000 *

टिल्लू गैंग पर दिल्ली पुलिस का एक्शन, बाल-बाल बचे गवाह; ऐसे दबोचे गए तीन शूटर

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने टिल्लू ताजपुरिया और नीरज बवाना गिरोह के तीन शूटरों को गिरफ्तार किया है। यह लोग एक महिला समेत दो लोगों की हत्या की फिराक में थे। आरोपी शूटर राहुल उर्फ रंगा, रोहित उर्फ जानू और हरिओम उर्फ अंकित हत्या के मामले की गवाह प्रीति और दिनेश की हत्या करने जा रहे थे। उनके कब्जे से एक सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौल, दो सिंगल-शॉट पिस्तौल और चार कारतूस बरामद किए गए। आरोपी दिल्ली, एनसीआर और हरियाणा में हत्या, डकैती, डकैती और आर्म्स एक्ट आदि के कई जघन्य मामलों में शामिल रहे हैं। दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त (स्पेशल सेल) एचजीएस धालीवाल ने बताया कि पुलिस को जांच में पता लगा कि टिल्लू और नीरज बवाना गिरोह ने अपना वर्चस्व स्थापित करने के लिए अपने गिरोह में नए और युवा सदस्यों को भर्ती किया है। इस कारण ये गैंग दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र का सबसे घातक गैंग बन गया है। दिल्ली के लाडपुर में कराला निवासी और टिल्लू ताजपुरिया के सहयोगी आंचल नाम के एक व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी गई। 

गैंगस्टर सुनील उर्फ टिल्लू को आशंका थी कि हत्या के पीछे गोगी और दिनेश कराला के खास कराला निवासी परवेश का हाथ है। टिल्लू ने अपने गुर्गों को परवेश के छोटे भाई नितेश की हत्या करने का निर्देश दिया। इसके बाद साल-2021 में टिल्लू गैंग के सदस्यों ने नितेश की उसके घर के सामने गोली मारकर हत्या कर दी। पीडि़त की भाभी प्रीति हत्या के इस मामले की प्रत्यक्षदर्शी थी। इस मामले में मृतक का छोटा भाई दिनेश भी गवाह था। कंझावला पुलिस ने मामला दर्जकर अक्षय मलिक, सूरज लाकड़ा उर्फ गुल्लू, सुनील उर्फ टिल्लू, मोहित उर्फ चिचड़, और राकेश उर्फ राका को गिरफ्तार कर लिया था। जेल में बंद मोहित उर्फ चिचड़ सुनील उर्फ टिल्लू का करीबी सहयोगी है। उसके छोटे भाई रोहित उर्फ जानू ने राहुल उर्फ रंगा और हरिओम उर्फ अक्की के साथ मिलकर प्रीति और दिनेश की हत्या की साजिश रची। हाल ही में, मोहित उर्फ चिचड़ पर तिहाड़ जेल नंबर 3 में चाकुओं से हमला किया गया था। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। उन्हें आशंका थी कि दिनेश कराला के इशारे पर उनके गुर्गों ने उन पर हमला किया है। इस कारण उसने हत्या करने की साजिश रची।

ऐसे पकड़े गए शूटर…

स्पेशल सेल की उत्तरी रेंज में तैनात मानसिंह की टीम की बदमाशों को पकडऩे का काम कर रही थी। हवलदार रोहित सोनू को 22 अगस्त को सूचना मिली थी कि टिल्लू/नीरज बवाना गिरोह के सदस्य राहुल, रोहित और हरिओम, राकेश उर्फ राका व मोहित के निर्देश पर दिल्ली के कराला निवासी प्रीति और दिनेश की हत्या करने के लिए रोहिणी इलाके में आएंगे। एसीपी वेदप्रकाश की देखरेख में इंस्पेक्टर मान सिंह, एसआई शिव मंगल, एएसआई दिनेश व सुंदर पाल की टीम ने सेक्टर-23 रोहिणी में घेराबंदी कर राहुल उर्फ रंगा, रोहित उर्फ जानू, हरिओम उर्फ अक्की को गिरफ्तार कर लिया।

नीतीश-तेजस्वी को महंगी पड़ेगी छुट्टी की ‘घुट्टी’, BJP के सियासी जाल के शिकार हुए चाचा-भतीजा, जानें पूरा मामला     |     शादी का दबाव बनाने पर प्रेमी ने प्रेमिका की दुपट्टे से गला घोंटकर की हत्या, आरोपी प्रेमी को पुलिस ने किया गिरफ्तार     |     बॉर्डर पर तैनात था तो दुश्मन कुछ नहीं बिगाड़ पाए, पटवारी बनते ही बेटे को माफिया ने मार डाला, कहते हुए बिलख पड़े पिता     |     प्रतापगढ़ पृथ्वीगंज चौकी के सिपाही मनीष गौतम ने अपने कमरे में पंखे से फांसी लगाकर दी जान     |     जिहादी हमले पर गरम हुई सियासत,बेबस पिता के पास नहीं बचे इलाज के लिए पैसे, लगाई योगी सरकार से गुहार     |     16 दिन बाद उत्तरकाशी से आई अच्छी खबर,चमक उठी मां की आंखें,बेटे के घर आने का इंतजार     |     बस कंडक्टर पर चापड़ से जानलेवा हमला करने का मामला:लारेब हाशमी के घर पर चल सकता है बुलडोजर,जल्द जारी कर सकता है पीडीए नोटिस     |     बरेली में पांच महीने में नौ महिलाओं की हत्या,हत्या करने का तरीका सेम,साड़ी से गला घोंटकर कौन कर रहा है हत्याएं     |     इश्क में रोड़ा बने मामा की सिरफिरे आशिक ने गला रेतकर की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा     |     खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप के पकड़े गए दोनों शार्प शूटर्स, सिंगर एली मंगत की हत्या करने आए थे दिल्ली, जानिए कैसे पुलिस ने दबोचा     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9721975000