एसडीएम लालगंज की पिटाई के बाद लालगंज के नायब नाजिर की हुई तीसरे दिन इलाज के दौरान मौत, जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा SDM लालगंज को बचाने में शुरू से करता रहा लीपापोती
लालगंज तहसील के नायब नाजिर सुनील कुमार शर्मा की मौत के बाद कर्मचारी संघ और आम जनमानस में बढ़ी नाराजगी, एसडीएम लालगंज ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने और उन्हें अविलम्ब बर्खास्त करने की उठ रही है, मांग…
प्रतापगढ़। योगी राज-2 में जनपद प्रतापगढ़ की तहसील लालगंज में तैनात SDM ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह अपने ही नायब नाजिर को बंद कर कमरे में इस कदर उसकी पिटाई किये थे कि वह आज इलाज के दौरान राजकीय मेडिकल कालेज प्रतापगढ़ में दम तोड़ दिया। SDM लालगंज की तानाशाही नायब नाजिर के शरीर में लगी चोट चीख-चीख कर कह रहे रहे थे कि ऐसी दरिंदगी के साथ एक अफसर अपने अधीनस्थ कर्मचारी की पिटाई तो अंग्रेजी हुकूमत में भी नहीं करता रहा होगा। देश में कहने के लिए लोकतंत्र है और अपनी पीड़ा और फरियाद सभी अपने उच्चाधिकारियों के समक्ष रखते हैं। परन्तु प्रतापगढ़ में एक एसडीएम को जिस तरह जिलाधिकारी डॉ नितिन बंसल शुरू से बचाने का कार्य कर रहे हैं, वह लोकतंत्र के लिए कदापि उचित नहीं है।
एसडीएम लालगंज जिस तरह अपने ही नायब नाजिर को कमरा बंद करके मारे और वह आज इलाज के दौरान तड़प-तड़प कर अपना दम तोड़ दिया और अब उसके परिजन न्याय पाने के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को विवश हो रहे हैं। उप जिलाधिकारी लालगंज को बचाने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा मानवीय गुण को भी गिरवी रख दिया है। जिस नायब नाजिर को SDM लालगंज इतनी बेरहमी से पीटा था, उसका नाम सुनील कुमार शर्मा पुत्र नंद किशोर है। सुनील कुमार शर्मा जो ट्रामा सेंटर लालगंज में भर्ती था, उसकी आज जब तबियत खराब होने पर जिला प्रशासन ने उसे राजकीय मेडिकल कालेज, प्रतापगढ़ में लाकर भर्ती किया गया। राजकीय मेडिकल कालेज, प्रतापगढ़ की इमरजेंसी में नायब नाजिर सुनील कुमार शर्मा का इलाज शुरू हुआ, परन्तु उसकी स्थिति बिगड़ती गई और स्वास्थ्य महकमा और जिला प्रशासन उसके जीवन के साथ लगातार खिलवाड़ करते रहे।
जिला प्रशासन प्रतापगढ़ और स्वास्थ्य महकमा अभी भी नायब नाजिर की मृत्यु हो जाने के बाद भी मानवता को तार-तार कर सिर्फ और सिर्फ अपने SDM को बचाने की जुगत में हैरान व परेशान है। जबकि नायब नाजिर सुनील कुमार शर्मा के भाई अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि इलाज करने वाले चिकित्सकों की टीम ने आधे घंटे पहले उसके भाई की मृत्यु होने की बात की थी। नायब नाजिर की मौत की सूचना पर कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने राजकीय मेडिकल कालेज, प्रतापगढ़ परिसर घेर लिया है और पोस्टमार्टम कराने की बात पर अड़ा हुआ है और जिला प्रशासन व स्वास्थ्य महकमा SDM लालगंज के बचाव में सम्पूर्ण मामले को संभालने में लगे हुए हैं। उधर स्वास्थ्य विभाग जो नाजय्ब नाजिर को एक बार मृतक घोषित कर दिया, वही स्वास्थ्य महकमा पुनः नया ड्रामा करते हुए नायब नाजिर सुनील कुमार शर्मा को ऑपरेशन थियेटर में ले गए हैं। बता दें 30 मार्च, 2022 की रात एसडीएम ज्ञानेन्द्र विक्रम ने लिपिक की पिटाई कर दी थी। लिपिक ने इसकी शिकायत 31 मार्च को उच्चाधिकारियों से की थी, जिसके बाद घायल नायब नाजिर सुनील कुमार शर्मा का चिकित्सीय परीक्षण एडीएम मुकेश चन्द्र के आदेश के बाद कराया जा सका था। जिलाधिकारी प्रतापगढ़ डॉ. नितिन बंसल ने इस प्रकरण की जांच के लिए सीआरओ को जिम्मेदारी सौंपी है।