Agra_lok_sabha_seat: आगरा सुरक्षित सीट पर इस बार महज 53.99 फीसदी मदतन हुए, जबकि साल-2019 में 59.12 फीसदी हुआ था, मतदान
आगरा सुरक्षित लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल, सपा गठबंधन के सुरेश चंद्र कर्दम और बसपा प्रत्याशी पूजा अमरोही के बीच त्रिकोणीय मुकाबला दिखा। आगरा उत्तर, दक्षिण, छावनी इलाके में भाजपा प्रत्याशी बढ़त लेते नजर आए। वहीं, एत्मादपुर व जलेसर में तीनों प्रत्याशियों के बीच वोटों का बंटवारा होता दिखा। मुस्लिम मतों का बिखराव इस बार ज्यादा नहीं हो सका। इसका फायदा सपा गठबंधन को मिलता नजर आ रहा है।
आगरा सीट सुरक्षित है, इसलिए सवर्ण मतदाताओं ने मतदान में कम दिलचस्पी दिखाई। सबसे का मतदान आगरा में ही हुआ है। आगरा सुरक्षित सीट पर इस बार महज 53.99 फीसदी मदतन हुए, जबकि साल-2019 में 59.12 फीसदी मतदान हुआ था। यानि 5 फीससी मतदान कम हुआ है।
साल- 2014 में यूपीए-2 के खिलाफ लोगों में नाराजगी थी और नरेंद्र मोदी पर मुख्य फोकस था। वहीं साल- 2019 में पुलवामा और सर्जिकल स्ट्राइक की वजह से एक नेशनल प्राइड के मुद्दे को लेकर उत्साह था, लेकिन इस बार कोई लहर नहीं दिख रही है। हालांकि ऐसा भी नहीं है कि बीजेपी के लिए लोग वोट नहीं कर रहे हैं, लेकिन पिछले दो चुनावों की तरह नहीं है।