जुमे की नमाज को लेकर संभल में अलर्ट, 30 सैक्टर में बांटकर जामा मस्जिद के निकट किए गए थ्री लेयर सुरक्षा इंतजाम

संभल। 24 नवम्बर को हुई हिंसा के बाद अब संभल के हालात तेजी से सामान्य हो रहे हैं। इस बीच 6 दिसम्बर व जुमे की नमाज को देखते हुए कड़े सुरक्षा प्रबंध किये गये हैं। शहर को 30 सैक्टर में बांटकर सैक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं। जामा मस्जिद के आसपास क्षेत्र में थ्री लेयर सुरक्षा इंतजाम किये गये हैं। डीआईजी के नेतृत्व में आरएएफ व आरआरएफ के जवानों ने पैदल मार्च कर लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया। पीस कमेटी की बैठक की गई। उलेमाओं ने भी लोगों से अमन कायम रखने की अपील की है।

संभल में 24 नवम्बर को जामा मस्जिद में सर्वे की कार्रवाई को लेकर बड़ा बवाल हो गया था। पथराव,फायरिंग व आगजनी की घटनाओं के बीच भीड़ में शामिल चार लोगों की मौत हुई थी। इस घटना के बाद से ही संभल छावनी बना है। ऐसे में 6 दिसम्बर के दिन जुमे की नमाज सकुशल संपन्न कराकर संभल में शांति व्यवस्था कायम रखने की चुनौती पुलिस प्रशासन के सामने हैं। इसी के चलते संभल को 30 सैक्टर में बांटकर सैक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं। पीस कमेटी की बैठक कर उलेमाओं से कहा गया है कि वह लोगों से कहें कि वह अपने मोहल्ले की मस्जिदों में नमाज अदा करें।

प्रशासन के साथ बैठक के बाद उलेमाओं ने भी कहा कि हम अपील कर रहे हैँ कि लोग जिस तरह अपने मोहल्ले की मस्जिदों में नमाज अदा करते आये हैं उसी तरह मोहल्ले की मस्जिदों में नमाज अदा करें। गांव के लोग अपने गांव की मस्जिद में नमाज अदा करें। डीएम राजेंद्र पैंसिया ने कहा कि जितने भी मस्जिदों के प्रमुख हैं उन सभी से हमारी बात हुई है। जुमे की नमाज शांति से होगी और पिछले शुक्रवार को जो 3 लेयर सुरक्षा इंतजाम थे वह इस बार भी रहेंगे। हम सतर्क हैं। संवेदनशीलता भी है लेकिन सब कुछ नियंत्रण में है । जामा मस्जिद में कितने लोग नमाज अदा करेंगे इसको लेकर हमारा कोई प्रतिबंध नहीं है। लेकिन हमने यही अनुरोध किया है कि जिस तरह पिछली बार कम संख्या में लोगों ने नमाज अदा की इस बार भी कम संख्या में लोग नमाज अदा करें।

पुलिस ने पैदल मार्च निकाल असमाजिक तत्वों को दिया सख्त संदेश

जुमे की नमाज को देखते हुए गुरुवार को पुलिस व अर्द्धसैनिक बल के जवानों ने शहर में पैदल मार्च निकालकर जहां पुलिस की ताकत का एहसास कराकर असमाजिक तत्वों को सख्त संदेश दिया वहीं आम जनमानस में आत्मविश्वास जगाने का काम किया। संभल में गुरुवार की शाम को डीआईजी मुरादाबाद मुनिराज जी की अगुवाई में डीएम राजेंद्र पैंसिया व एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई के साथ आरएएफ,आरआरएफ,पीएसी व पुलिस के जवानों ने चौधरी सराय पुलिस चौकी से शुरु पैदल मार्च शुरु किया। मुख्य बाजार व सड़कों पर ही नहीं बल्कि गली मोहल्लों तक में पैदल मार्च निकाला गया। पुलिस का पैदल मार्च चौधरी चरण सिंह चौक से शंकर कालेज चौराहा पहुंचा। यहां से अस्पताल चौराहा,आर्यसमाज रोड होते हुए पुलिस जवान रायसत्ती रोड पर पहुंचे। इसके बाद दीपा सराय,हिंदूपुरा खेड़ा व देहली दरवाजा होकर पैदल मार्च जामा मस्जिद पर पहुंचा। यहां से मनोकामना होकर पुलिस जवान वापस चौधरी सराय पहुंचे।

संभल में सब कुछ सामान्य चल रहा है-डीआईजी

डीआईजी मुनिराज जी ने कहा कि 6 दिसंबर और शुक्रवार को देखते हुए अलर्ट और सेक्टर स्कीम लागू हैं । संभल में लोगों में आत्मविश्वास जगाने के लिए हमने फ्लैग मार्च किया है। संभल में कई कंपनी पीएसी,आरआरएफ और पुलिस बल तैनात है। संभल के लिए मंडल स्तर से पुलिस बल उपलब्ध कराया है। कई जगह बैरिकेटिंग की गई है। लोगों से डीएम एसपी ने अपील कराई है कि अपनी अपनी मस्जिदों में नमाज अदा करें। संभल में सब कुछ सामान्य चल रहा है। बाजार खुला है और लोग आ जा रहे हैं।

औरंगाबाद में मॉब लिंचिंग का मामला; कार सवार तीन लोगों की हत्या को लेकर 6 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वीडियो फुटेज से हुई पहचान     |     ट्रेन हादसा होते होते टला, प्लेटफॉर्म के पास मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतरे, रेलवे टीम राहत-बचाव में जुटी     |     पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बावरिया गिरोह के 8 सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 6 हुए फरार     |     हत्यारा बना रूम पार्टनर; मामूली सी बात पर युवक की रस्सी से गला घोंटकर हत्या     |     हरणी झील में बड़ा हादसा; नाव पलटने से दो शिक्षकों और 13 छात्रों समेत 15 की हुई मौत      |     सरप्राइज देने के लिए पहाड़ी पर गर्लफ्रेंड को बुलाया, फिर चाकू से गला काटकर कर दी हत्या     |     बीमार ससुर से परेशान बहू ने उठाया खौफनाक कदम गला दबाकर की हत्या, आरोपी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार     |     हत्यारों ने हैवानियत की हदें की पार,मां-बेटी की गला रेतकर बेरहमी से हत्या,शव के साथ हुई बर्बरता,शव देखकर कांप गए देखने वाले     |     अजब गजब:जीवित रहते हुए की अपनी तेरहवीं,तेरहवीं में शामिल हुआ पूरा गांव, 2 दिन बाद हुई मौत,हर कोई रह गया दंग     |     गया में चार दिनों से लापता युवक की हत्या, झाड़ी में फेंका हुआ मिला शव     |     सुल्तानपुर में विधायक पास लगी थार का कहर; नशे में धुत्त थार चालक ने बाइक सवार, ठेले और फुटपाथ से टकराई, गुस्साए लोगों ने आरोपी को पकड़ा     |     संभल में अधिवक्ता की गोली मार कर की गई हत्या,जांच में जुटी पुलिस     |     कार को ओवरटेक करते समय अनियंत्रित होकर पलटी बस, कई यात्री हुए घायल     |     कर्ज ने छीनी पति-पत्नी की जिंदगी; फंदे पर लटक कर दी दोनों ने जान, 12 साल का मंदबुद्धि बच्चा रह गया अकेला     |     बीकानेर फील्ड फायरिंग रेंज में बड़ा हादसा; अभ्यास के दौरान फटा तोप का गोला, दो सैनिकों की हुई मौत     |     मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया के पास बड़ा हादसा, समुद्र में पलटी यात्रियों से भरी नाव; 3 की हुई मौत, 5 लापता     |     कदमा में टाइगर क्लब के संचालक आलोक मुन्ना की गोली मारकर हत्या     |     शादी के लिए तैयार नहीं हो रही थी बी कॉम की छात्रा, पहले गोली मारकर की हत्या, फिर खेत में जलाया शव     |     आपसी रंजिश के चलते युवक की गोली मारकर की गई हत्या     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9721975000