पुलिस ने कुर्की की उद्घोषणा का नोटिस चस्पा किया और पिटवाई डुग्गी.... उत्तरप्रदेशसुल्तानपुर डॉ. घनश्याम तिवारी हत्याकांड में वांछित 50 हजार का इनामी अजय नारायण सिंह के घर कुर्की का नोटिस चस्पा, पुलिस ने पिटवाई डुग्गी By Ramesh Tiwari Rajdar On Oct 5, 2023 553 सुल्तानपुर। चिकित्सक डॉ. घनश्याम तिवारी हत्याकांड में वांछित 50 हजार का इनामी अजय नारायण सिंह अब तक पुलिस के हाथ नहीं आ सका। न्यायालय ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया है। गुरुवार को उसके घर पर पुलिस ने कुर्की की उद्घोषणा का नोटिस चस्पा किया। साथ ही डुग्गी भी पिटवाई। वहीं, दबंगों से पीड़ित लोग अब कार्रवाई के लिए आगे आ रहे हैं। अपराध 553 Share