ग्वालियर में ‘मेरठ कांड’ दोहराने की कोशिश; प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने की पति को कार से कुचलने की कोशिश, कई मीटर तक घसीटा
प्रेमी मंगल सिंह कुशवाहा और घायल अनिल पाल….
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में हुए सौरभ हत्याकांड के बाद पूरा देश अचंभित है और इस बीच मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक पति दहशत में आ गया है क्योंकि उसकी पत्नी भी मेरठ की मुस्कान से कम नहीं, जो अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी जान लेने पर आमादा है। पीड़ित पति ने आरोप लगाया, उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसे जान से मारने के लिए उस पर कार चढ़ा दी। घटना में घायल पति अब ग्वालियर पुलिस से मदद की गुहार लगा रहा है। वहीं घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज में सामने आया है जिसमें पत्नी के बॉयफ्रेंड ने पति को जान से मारने की नीयत से उसके ऊपर कार चढ़ा दी और कई मीटर तक उसको घसीटते हुए कुचल कर भाग गया।
शादी के बाद से धमका रही पत्नी…
घटना ग्वालियर के तारागंज इलाके में रहने वाले अनिल पाल के साथ घटित हुई, जिसका आरोप है कि उसकी पत्नी ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर उसकी हत्या की कोशिश की है। पीड़ित पति ने बताया कि उसकी शादी 2016 में टेकनपुर की रहने वाली रजनी पाल से हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद ही उसकी पत्नी उसे धमकाने लगी थी, लेकिन समाज का डर और बच्चों की खातिर वह चुप रहा लेकिन अक्सर उसकी पत्नी किसी न किसी बात पर नाराज होकर मायके चली जाती थी।
ऐसे पता चला प्रेमी के बारे में…
पत्नी को किसी और के साथ देखने पर की कार रोकने की कोशिश…
अपनी पत्नी को किसी और के साथ देख पीड़ित पति अनिल ने कार रोकने की कोशिश की तो कार में बैठे प्रेमी मंगल ने हत्या के उद्देश्य उसपर कार चढ़ा दी और फरार हो गया। इस घटना में अनिल को गंभीर चोटें भी आईं। घटना के दिन एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें कार चालक पीड़ित पर कार चढ़ाते हुए भागता दिख रहा है।
पुलिस ने एक्सीडेंट का मामला किया दर्ज…
घायल अनिल ने जब अपनी शिकायत पुलिस से की तो सामान्य सड़क हादसे के तहत मामला दर्ज किया गया और इस घटना के अगले ही दिन पीड़ित की पत्नी घर छोड़ कर चली गई। इसके बाद पीड़ित अनिल पाल बुधवार को एसपी कार्यालय पहुंचा और पुलिस से गुहार लगाई। फरियादी अनिल का कहना है कि, उसकी पत्नी बुधवार को घर वापस आ गयी है और साथ रहने की बात कहते हुए धमका रही है। इन हालातों में उसे जान का खतरा है। वहीं, पुलिस पूरे मामले पर जांच की बात कर रही है।