साल 2017 के पहले बीमारू और अराजकता वाला जिला था देवरिया,सीएम योगी ने पूर्व की सपा सरकार पर बोला हमला
देवरिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को देवरिया के देसही देवरिया विकासखंड के पड़ियापार में 676.32 करोड़ की 501 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।इस दौरान सीएम योगी ने लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र एवं चेक भी वितरित भी किए।सीएम योगी ने पूर्व की अखिलेश यादव सरकार पर जमकर हमला बोला।
त्योहारों में घरों से बाहर निकलने में डरते थे लोग
सीएम योगी ने कहा कि देवरिया में 2017 के पहले यहां अराजकता और बीमारू जिला था,किसान यहां के पलायन करने को मजबूर थे,यहां दुर्गा पूजा और होली के त्योहार में लोग डरे रहते थे,घरों से बाहर निकलने में डरते थे।सीएम ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार आने के बाद यहां की स्थितियां बदली हैं।देवरिया दंगा मुक्त और माफिया मुक्त हुआ है।
जिले का पहला चार मंजिला डिग्री कॉलेज
यूपी के विकास कार्यों की सराहना करते हुए सीएम योगी ने कहा कि जिले में अभी एक डिग्री कॉलेज का उद्घाटन हुआ है,ये जिले का पहला ऐसा डिग्री कॉलेज है,जो चार मंजिल का बना है,यहां पर एक साथ कला,साइंस और कॉमर्स तीन विषयों में पढ़ाई होगी।
बीजेपी की पहचान है विकास
सीएम योगी ने कहा कि जिले में हो रहे विकास से लोगों को तरक्की मिलेगी,आज बीजेपी की पहचान विकास के लिए होती है, प्रदेश में एक्सप्रेस-वे बनाए जा रहे हैं,यहां भी एक एक्सप्रेस-वे का शुभारंभ होने जा रहा है। सीएम ने कहा कि देवरिया से सीधे शामली या दिल्ली जाना हो, बहुत कम समय में लोग जा सकेंगे,फोर लेन की कनेक्टिविटी के साथ एक्सप्रेस वे को जोड़ा जाएगा।