प्रतापगढ़ में STF की बड़ी कार्रवाई, पचास हजार का इनामी सलमान मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को बड़ी सफलता मिली, जब उन्होंने सलमान, जो थाना महेशगंज, जनपद प्रतापगढ़ में पंजीकृत मु0अ0सं0 70/2023 धारा 392 भादवि में वांछित था, को गिरफ्तार किया। सलमान पर 50,000 रुपये का इनाम घोषित था।
यह गिरफ्तारी रामनगर पुलिया, ग्राम रेवती रामनगर, जनपद प्रतापगढ़ में 12 फरवरी 2025 को 01:05 बजे की गई। एसटीएफ लखनऊ के द्वारा सक्रिय अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठन की गई थी। इस दौरान टीम को सूचना मिली कि सलमान (21) रामनगर पुलिया के पास किसी से मिलने वाला है। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए सलमान को गिरफ्तार किया गया।
सलमान ने पूछताछ में बताया कि वह ट्रक ड्राइवरी का कार्य करता था और उसने अपने साथियों के साथ मिलकर कई चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था। दिसंबर 2023 में सलमान और उसके साथी दिलशाद सहित चार अन्य ने महेशगंज थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति से कार, मोबाइल और पैसे लूटे थे, जिसके बाद थाना महेशगंज में अभियोग पंजीकृत हुआ था। इस मामले में सलमान फरार था और उसकी गिरफ्तारी पर 50,000 रुपये का इनाम रखा गया था।
सलमान का अपराधिक इतिहास…
सलमान पर कई गंभीर अपराधों के आरोप हैं, जिनमें चोरी, लूट, गैंगस्टर एक्ट और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम शामिल हैं। उसके खिलाफ विभिन्न जिलों में दर्ज कई मामले हैं, जिनमें प्रमुख रूप से 2023 में महेशगंज थाना क्षेत्र में लूट, 2018 में मान्धाता थाना, प्रतापगढ़ में धमकी और हत्या का प्रयास और रायबरेली, अमेठी और प्रतापगढ़ में चोरी व लूट के कई मामले दर्ज हैं।
गिरफ्तारी के बाद की कार्यवाही…
सलमान को थाना महेशगंज, जनपद प्रतापगढ़ में पंजीकृत मु0अ0सं0 70/2023 धारा 392 भादवि के तहत गिरफ्तार किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है। यह गिरफ्तारी एसटीएफ के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है और इससे इलाके में अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।