बाराबंकी से भाजपा प्रत्याशी ने वायरल वीडियो की वजह से अपनी दावेदारी वापस ली, जानें क्या कहा
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से भारतीय जनता पार्टी से सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने लोकसभा चुनाव न लड़ने की घोषणा करते हुए अपनी दावेदारी वापस ले ली है। बीते शनिवार भाजपा की पहली लिस्ट में उपेंद्र सिंह रावत का भी नाम था। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे अपना कथित अश्लील वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वायरल वीडियो एडिटेड है।वीडियो को डीपफेक एआई तकनीक द्वारा जेनरेटेड किया गया है।
भाजपा सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा कि निर्दोष साबित होने तक चुनाव नहीं लडूंगा। उपेंद्र ने कथित अश्लील वीडियो वायरल को लेकर मामला भी दर्ज कराया है। उपेंद्र ने कहा कि इस संदर्भ में मैने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से निवेदन किया है कि इसकी जांच करवायी जाये। जब तक मैं निर्दोष साबित नहीं होता सार्वजनिक जीवन में कोई चुनाव नहीं लड़ूंगा।
बता दें कि बाराबंकी से प्रत्याशी घोषित होने के बाद सांसद उपेंद्र सिंह रावत के कई आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। उपेंद्र सिंह रावत ने इस वीडियो को फर्जी बताते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने तत्कालीन सांसद प्रियंका सिंह रावत का टिकट काटकर उपेंद्र सिंह रावत को प्रत्याशी बनाया था। साल 2024 के लिए भाजपा ने एक बार फिर उपेंद्र सिंह रावत पर भरोसा जताया है।
कोतवाली प्रभारी आदित्य त्रिपाठी ने बताया कि सांसद के निजी सचिव दिनेश चंद्र रावत की शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। एफआईआर में आरोप लगाया गया था कि बीजेपी उम्मीदवार घोषित होने के बाद कुछ लोगों ने सांसद की छवि खराब करने के लिए फेक आपत्तिजनक वीडियो सार्वजनिक कर दिया है। इस वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम उपेन्द्र सिंह रावत बताया जा रहा है। हालांकि सांसद ने इससे इनकार किया है और कहा कि यह फर्जी है।जल्द ही आरोपियों की पहचान कर ली जाएगी।