स्वास्थ्य विभाग पर भ्रष्टाचार का आरोप; भाजपा नेता का दावा- अल्ट्रासाउंड सेंटर से 3 लाख तक की होती है वसूली
अमरोहा में स्वास्थ्य विभाग पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप सामने आए हैं। भाजपा नेता पिंटू भाटी ने प्रेस वार्ता में स्वास्थ्य विभाग पर रिश्वतखोरी का आरोप लगाया है। उन्होंने सीएमओ कार्यालय में तैनात एक कंप्यूटर ऑपरेटर पर हर महीने अवैध वसूली करने का आरोप लगाया है।
पिंटू भाटी ने अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालक से पैसे लेने के स्क्रीनशॉट भी सार्वजनिक किए। उनका कहना है कि जिले के अल्ट्रासाउंड सेंटर, नर्सिंग होम, पैथोलॉजी लैब और अस्पतालों से करोड़ों रुपए की वसूली की जाती है। भाटी के अनुसार, अल्ट्रासाउंड सेंटर को बंद करने के लिए 50 हजार रुपए और फिर से खोलने के लिए 3 लाख रुपए की मांग की जाती है।
तीन दिन पहले एक अल्ट्रासाउंड सेंटर को बंद करने के दौरान भाजपा नेता की सीएमओ से तीखी बहस हुई थी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। सीएमओ ने भाटी समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया।
भाटी ने आरोप लगाया कि सीएमओ कार्यालय में समाजवादी पार्टी के लोग तैनात हैं जो यह वसूली करते हैं। उन्होंने सीएमओ पर भी मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। वहीं सीएमओ एसपी सिंह ने सभी आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि अगर कोई रिश्वत मांग रहा है तो इसकी शिकायत पहले क्यों नहीं की गई।