मृतक भाई-बहन का शव व जांच करती FSL टीम छत्तीसगढ़ घर घुसकर भाई-बहन की हत्या, आंगन में मिली लाश, मौके पर पहुंची डॉग स्कॉड और FSL टीम By Mahfooz Khan On Jan 13, 2025 494 रायगढ़। शहर में सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां घर घुसकर बुजुर्ग बहन और भाई की हत्या कर दी गई है। जिनका शव घर के आंगन में मिला है। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। वहीं डॉग स्कॉड और FSL टीम मौके को भी संघन जांच में बुलाया गया है। जानकारी के अनुसार, शहर के सिटी कोतवाली के करीब पुरानी हटरी मार्केट क्षेत्र में दो बुजुर्ग भाई बहन की लाश मिली है। बीते कई सालों से दोनों अपने ही मकान रहते थे। जिनकी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा हत्या की गई है। मृतक का नाम सीताराम जायसवाल और महिला का नाम अन्नपूर्णा जायसवाल बताया जा रहा है। फिलहाल कोतवाली पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल में जुटी है। अपराध 494 Share