सीएम योगी ने रैन बसेरों का किया निरीक्षण, जरूरतमंदों को दिया कंबल और भोजन, अधिकारियों को दिए ये निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार देर शाम गोरखपुर महानगर में चार रैन बसेरों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीएम योगी ने कहा है कि हर जरूरतमंद को सम्मानजनक आश्रय देने के लिए डबल इंजन की सरकार प्रतिबद्ध है। इसके लिए ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान दिए गए हैं तो शहर में किसी कार्य से आने वाले आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए निशुल्क रैन बसेरों की व्यवस्था की गई है।
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर जरूरतमंद को रैन बसेरों में अच्छी सुविधा दी जाए। प्रशासन को इसे प्राथमिकता पर लेते हुए यह सुनिश्चित करना होगा कि सभी रैन बसेरों में पर्याप्त संख्या में बिस्तर व कंबल का इंतजाम हो। साफ-सफाई का भी पूरा ध्यान रखा जाए। साथ ही यदि किसी के पास भोजन की व्यवस्था नहीं है तो उसे भोजन भी उपलब्ध कराया जाए।
शीतलहर से बचाव को हर जिले को धनराशि जारी: सीएम योगी…
कोई ठंड से दम न तोड़ने पर: सीएम योगी…
नेत्र दिव्यांगों को अपने पास बुलवाकर जाना हाल…
गोरखपुर महानगर क्षेत्र में बनेंगे तीन और रैन बसेरे…