ठेकेदार ने इंजीनियर की गला दबाकर की हत्या, कुछ दिन बाद होनी थी शादी
पानीपत में ठेकेदार ने इंजीनियर की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या को सुसाइड का रूप देने के लिए आरोपी ने गला दबाने के बाद युवक को छत से फेंक दिया। मामले के बारे में पता लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस ने परिजन की शिकायत के बाद ठेकेदार के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
मृतक के भाई ने पुलिस को क्या बताया…
मृतक की पहचान 25 वर्षीय अमन कुमार यादव के रूप में हुई है। मृतक के भाई सौरभ कुमार यादव ने बताया कि उसका बड़ा भाई ग्लोबस सिप्ट लिमिटेड कंपनी में ड्रायर इंजीनियर की पोस्ट पर काम करता था। 18 जनवरी यानी शनिवार की रात करीब डेढ़ बजे पुलिस ने उसे मामले के बारे में सूचित किया। सूचना मिलने के बाद सौरभ भी मौके पर पहुंच गया। जहां उसे पता लगा कि अमन कंपनी के ठेकेदार प्रदीप सिंह के बुलाने पर उसके कमरे पर गया था। पुलिस को दिए गए बयान में सौरभ ने बताया कि उसका भाई अमन ने उसे बताया था कि ठेकेदार प्रदीप सिंह उसके काम में दखल देता है। ठेकेदार का व्यवहार भी उसके प्रति ठीक नहीं है। वह उस पर दबाब बनाने की भी कोशिश करता है।
आरोपी के खिलाफ केस दर्ज…
सौरभ का आरोप है कि ठेकेदार ने आपसी मतभेद की वजह से उसकी हत्या की है। बताया जा रहा है कि इंजीनियर की 7 मार्च 2025 को शादी होने वाली थी। लेकिन उसकी हत्या की खबर ने परिवार की खुशियों को गम में बदल दिया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।