सीआरपीएफ जवान ने अपने ही सर्विस रायफल से खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, दो दिन पहले छुट्टी से लौटा था घर
मेदिनीनगर (पलामू)। सदर थाना क्षेत्र के चियांकी स्थित 112 केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के वाहिनी मुख्यालय में सोमवार के तड़के करीब तीन बजे एक जवान प्रांजल नाथ ने अपने सर्विस रायफल से स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गाेली की आवाज सुनते ही वाहिनी मुख्यालय में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे वरीय अधिकारी व कर्मियों ने प्रांजल का शव देखकर इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी। बाद में स्थानीय पुलिस की मदद से शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार, प्रांजल दास आसाम का रहने वाला था। वह दो दिन पूर्व 8 जुलाई को दो माह की छुट्टी के बाद वापस कैंप लौटा था। सीआरपीएफ ने इस मामले की आंतरिक जांच शुरू कर दी है। इस दौरान मृतक के कमरे की भी तलाशी ली गई है। वहीं, शव को मृत जवान के पैतृक घर भेजे जाने की तैयारी की जा रही थी। बता दें कि सीआरपीएफ की 112 वाहिनी को लातेहार जिले के अति सूदूरवर्ती क्षेत्रों में तैनात किया गया है।
नक्सलियों के गढ़ माने जाने वाल बूढ़ा पहाड़ क्षेत्र में स्थानीय पुलिस की मदद से 112 सीआरपीएफ आपरेशन ऑक्टोपास भी चला रही है। इसी साल की शुरुआत में गोइलकेरा के नक्सल प्रभावित क्षेत्र आराहासा में स्थित सीआरपीएफ कैंप में तैनात जवान अमित सिंह ने भी खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी। मृतक जम्मू-कश्मीर के जम्मू के बिसाना थाना क्षेत्र के लसवारा गांव का रहने वाला था, जिसने अपने इंसास रायफल से गर्दन पर गोली मारी। हालांकि, इससे पहले उसने आठ राउंड फायरिंग की, जिससे कैंप में हड़कंप मच गया। इस घटना को लेकर बताया गया कि अमित पारिवारिक समस्या के कारण तनाव में था और इसी के चलते उसने यह कदम उठाया। गौरतलब है कि अमित साल-2005 में ही केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में बतौर कांस्टेबल बहाल हुआ था।