कांग्रेस विधायक नीतू सिंह के घर से मिली युवक की लाश, पुलिस ने देवर के बेटे समेत तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
नवादा। पीयूष हत्याकांड मामले में पुलिस ने कांग्रेस विधायक नीतू सिंह के देवर के बेटे समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी शुभम कुमार उर्फ गोलू को पटना के राजीव नगर से गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक दिन पहले नारदीगंज से निक्की उर्फ विराट कुमार और मुन्ना कुमार उर्फ निशांत को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद राज सामने आ गए हैं। रजौली एसडीपीओ पंकज कुमार ने शुक्रवार (03 नवंबर) को नरहट थाना में प्रेस वार्ता कर हत्याकांड का खुलासा किया। एसडीपीओ पंकज कुमार ने बताया कि 28 अक्टूबर को सुमन सिंह के आवास से पीयूष उर्फ छोटू का शव बरामद हुआ था। इस कांड में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इसमें शुभम उर्फ गोलू, निक्की कुमार उर्फ विराट कुमार, मुन्ना कुमार उर्फ निशांत कुमार को आरोपी बनाया गया था। ये तीनों घटना के दिन से फरार थे। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कांड के प्राथमिक अभियुक्त निक्की उर्फ विराट, मुन्ना उर्फ निशांत को 2 नवंबर को गिरफ्तार कर लिया। वहीं नामजद मुख्य आरोपी शुभम उर्फ गोलू को 3 नवंबर को पटना राजीव नगर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
घर में पार्टी के दौरान हुआ था विवाद….
मुख्य आरोपी गोलू ने पूछताछ में बताया कि घटना के दिन घर पर एक छोटी सी पार्टी रखी गई थी। इसमें सबने शराब का भी सेवन किया था। पीयूष ने गोलू का टेबल टॉप ग्लास एवं क्रॉकरी का सामान तोड़ दिया था। इस बात से नाराज होकर तीनों ने लाठी डंडे एवं बेल्ट से मारपीट की जिससे पीयूष की मौत हो गई थी।
छापेमारी के लिए बनाई गई थी विशेष टीम…
इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने छापेमारी और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए के लिए रजौली अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था। टीम ने तकनीकी साक्ष्य के आधार पर इस घटना में संलिप्त नामजद सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और घटना का खुलासा भी हो गया है। बता दें कि कांग्रेस विधायक नीतू सिंह ने इस मामले में कहा था कि उनके पति और देवर के बीच 10 साल पहले ही बंटवारा हो चुका है, इसलिए इस पूरे प्रकरण से उनका नाम जोड़ना उचित नहीं है।