मामूली विवाद के चलते पति ने पत्नी की धारदार हथियार से की हत्या
रोहतक। हरियाणा के रोहतक जिले के मदीना गांव में रेखा हर रोज की तरह 30 जुलाई को भी अपने घर के काम में व्यस्त थी। दोपहर तकरीबन एक बजे के आसपास अपने घर के आंगन में पशुओं के बाड़े की सफाई कर रही थी, तभी उसके पति अजय ने कहा कि वह अपने फोन का हॉटस्पॉट ऑन कर दे और उसे अपने मोबाइल में नेट चलाना है। रेखा ने उस वक्त काम में व्यस्त होने का हवाला देकर अजय को मना कर दिया। दोनों के बीच में इस बात को लेकर कहासुनी हो गई और हॉटस्पॉट ऑन न करने की यह छोटी-सी बात अजय को इतनी चुभ गई कि वह घर के अंदर रखा धारदार हथियार उठा लाया और रेखा पर ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया और आस-पड़ोस के लोगों को इसका पता लगा तो किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी। अकबरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो घटनास्थल देखकर दंग रह गई। घर के आंगन में रेखा की लाश पड़ी थी। पुलिस ने तुरंत मौका मुआयना करने के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया और घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए। इसके बाद मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया।रेखा रोहतक के ही कसरेंटी गांव की रहने वाली थी।
रेखा के भाई राजेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 10 साल पहले उसकी बहन की शादी मदीना गांव के अजय के साथ हुई थी। उनके दो बच्चे हैं और अजय खेती-बाड़ी का काम ही करता है और उसका सनकी स्वभाव था। अक्सर झगड़ा करता रहता था और पूरा दिन मोबाइल चलाता रहता है और अगर कोई उसे टोक दे तो उसे काफी गुस्सा आता है। उन्हें अंदाजा तक नहीं था कि वह इस तरह की वारदात को भी अंजाम दे सकता है।
बहु अकबरपुर थाना प्रभारी महेश कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वारदात में जिस धारदार हथियार ‘फरसे’ का प्रयोग किया था, उसे भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने बताया कि उसने अपनी पत्नी को हॉटस्पॉट ऑन करने के लिए कहा था, लेकिन वह पशुओं के बाड़े में काम कर रही थी, इसलिए उसने उस वक्त मना कर दिया तो उसे बुरा लगा और तैश में आकर उसने इस वारदात को अंजाम दे दिया. पुलिस का कहना कि आरोपी के खिलाफ इससे पहले कोई मामला दर्ज नहीं है। फिलहाल तक इस मामले में किसी अन्य व्यक्ति की संलिप्तता भी सामने नहीं आई है।