संपादकीय टीम
प्रधान संपादक- रमेश तिवारी “राज़दार”
रमेश राज़दार खुलासा इंडिया के संस्थापक एवं मुख्य संपादक हैं। शैक्षिक जीवन में लोकतंत्र के चतुर्थ स्तम्भ के प्रति ऐसा आकर्षण हुआ कि वर्ष- 2000 में पत्रकारिता जगत में स्वयं को स्थापित करने के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं को त्यागकर समाचार पत्र को ही अपना कैरियर चुन लिया। कालांतर में समाचार पत्र को छोड़ मासिक और पाक्षिक पत्रिकाओं में कार्य किया। कुछ दिनों तक सत्यकथा और मनोहर कहानियां जैसी पत्रिकाओं में भी अपना योगदान दिया। डिजिटलाइजेशन का दौर शुरू हुआ तो खुलासा इंडिया वेब न्यूज़ पोर्टल की स्थापना किया।
लॉ ग्रेजुएट होने के बाद पत्रकारिता जगत में ही कार्य करने की इच्छा से खुलासा इंडिया की स्थापना कर आज इस मुकाम तक पहुँच सके। राज़दार जी स्वस्थ एवं स्वछन्द पत्रकारिता को जीवंत रखने के उद्देश्य से आमजन को भागीदार बनाकर पत्रकारिता की निष्पक्षता, पारदर्शिता एवं विश्वनीयता बनाये रखने के लिए कृत संकल्पित हैं। वें जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा धारक हैं। रमेश तिवारी एक निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकार हैं जो खुलासा इंडिया को मजबूत बनाने में अहम योगदान देते हैं।
संपर्क: khulasaindia@gmail.com
विज्ञापन प्रबंधक- अभिषेक अनुपम
अभिषेक अनुपम खुलासा इंडिया के विज्ञापन प्रबंधक हैं। उन्हें मार्केटिंग का अच्छा ज्ञान है। विज्ञापन प्रबंधक व्यवसायों के लिए विपणन पहल की योजना बनाने और उसे क्रियान्वित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वे रणनीति बनाते हैं, विभिन्न टीमों के साथ काम करते हैं और उपभोक्ताओं और ब्रांडों के बीच एक कड़ी के रूप में कार्य करते हैं। डिजिटल के इस दौर में ब्यवसायिक प्रतिस्पर्धा के बीच आज अपनी पब्लिसिटी के लिए तय नहीं कर पाते कि हम अपने प्रतिष्ठान और ब्यवसाय को आम जनमानस के बीच उसकी उपलब्धि कम समय में कैसे प्राप्त करें ?
प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रानिक मीडिया का दौर समाप्त हो चुका है और आज डिजिटल ज़माने में वेब न्यूज़ पोर्टल सहित सोशल मीडिया का खूब जलन हो चुका है। अख़बार और टीवी न्यूज़ चैनल से अधिक लोग मोबाइल पर खबर देखना और सुनना पसंद करते हैं। खुलासा इंडिया वेब न्यूज़ पोर्टल के साथ-साथ सोशल मीडिया के प्रत्येक प्लेटफार्म पर उपलब्ध है। यूट्यूब चैनल पर भी खुलासा इंडिया चैनल मोनोटाइज है। अपने ब्यवसायिक प्रतिष्ठान और संस्थान का विज्ञापन देने के लिए आप सब खुलासा इंडिया के विज्ञापन ब्यवस्थापक से मिलकर अपना विज्ञापन बुक करा सकते हैं।
संपर्क: khulasaindia@gmail.com, E-mail- khulasaindia.com@gmail.com
स्टेट ब्यूरो, दिल्ली- नीरज तिवारी
नीरज तिवारी खुलासा इंडिया के दिल्ली स्टेट ब्यूरो हैं। राजनीतिक विश्लेषक हैं। राजनीतिक समझ और उसके विश्लेषण करने की कला उन्हें छात्र जीवन से ही मिली है। साल- 2002 में पत्रकारिता में पाँव जामने के लिए जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा किया।
नीरज कहते हैं पत्रकारिता उनके जीविकोपार्जन का साधन नहीं, बल्कि पत्रकारिता उनके जेहन में समायी हुई है। मन के भाव और समाज में ब्याप्त समस्या और कुरीतियों के प्रति वह हमेशा सजग रहते हुए चिंतन करते हैं। उनका यही चिंतन पत्रकारिता के प्रति कलम उठाकर सच्चाई लिखने के लिए उन्हें जबूर कर देता है।
खुलासा इंडिया में अपनी अभिव्यक्ति बड़ी आज़ादी के साथ लिखकर एक सजग प्रहरी के रूप में अपने पत्रकारिता धर्म का निर्वहन करते हैं। राजनीति और सम सामयिकी विषयों पर वह विशेष रूचि रखते हैं।
संपर्क: neeraj@khulasaindia.com
उप संपादक- प्रतिभा तिवारी
प्रतिभा तिवारी खुलासा इंडिया में बतौर उप-संपादक कार्यरत हैं। वे विधि स्नातक (लॉ ऑनर्स) हैं। प्रतिभा का पत्रकारिता में जुनून और समाजिक और राजनीतिक मुद्दों के गहरे समझ ने उन्हें खुलासा इंडिया के लिए एक मूल्यवान संपत्ति बना दिया है।
उन्हें अपराधिक मामलों की कवरेज करने में विशेष रुचि है और समाचार संकलन और लेखन में विशेष अनुभव है। प्रतिभा का कार्य खुलासा इंडिया के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देता है। वे न्याय और समानता की पक्षधर हैं और समाज पर सकारात्मक प्रभाव डालने के लिए अपने कौशल और ज्ञान का उपयोग करने के प्रतिबद्ध हैं।
संपर्क: pratibha@khulasaindia.com
विधि संवाददाता- अरविंद पाण्डेय
अरविंद पाण्डेय जनपद प्रतापगढ़ के वरिष्ठ अधिवक्ता हैं। वे साथ ही खुलासा इंडिया में विधि संवाददाता भी हैं। वे 10 वर्षों से वकालत क्षेत्र में अनुभव रखते हैं। उनका उद्देश्य सभी प्रकार के मुकदमें पैरवी करना और पीड़ितों को न्याय दिलाना है। वे सामाजिक और धार्मिक कार्यों में विशेष रुचि रखते हैं। पत्रकारिता से जुड़े रहना उनका शौक है।
लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को समाज में परिपूर्ण रूप से प्राप्त करने के लिए सबसे उत्तम साधन मानते हैं। इसलिए वे वकालत के साथ-साथ पत्रकारिता क्षेत्र से जुड़े रहना चाहते हैं। जब सभी रास्ते बंद होते हैं और पीड़ित को न्याय दिलाना मुश्किल होता है तो वे पत्रकारिता के माध्यम से उसे न्याय दिलाने में विश्वास रखते हैं। पीड़ित की मदद करना इनके स्वाभाव में है।
संपर्क: arvind@khulasaindia.com
डेस्क प्रभारी- महफूज़ खान
महफूज़ खान खुलासा इंडिया के डेस्क प्रभारी हैं। खबरों का संयोजन उन्हीं के द्वारा किया जाता है। विगत दो वर्षों से खुलासा इंडिया के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत खुलासा इंडिया से प्रारंभ किया।
ये खुलासा इंडिया की खबरों से प्रभावित होकर जुड़े और खुलासा इंडिया की खबरों को तैयार करना उनकी जिम्मेदारी है। पत्रकारिता करना अब इनका शौक और पेशा दोनों बन गया है। अपराध जगत की खबर लिखना उन्हें बेहद पसंद है।
संपर्क: mahfuz@khulasaindia.com
छायाकार- अनिल कुमार
अनिल कुमार का कार्य खुलासा इंडिया में कैमरामैन (छायाकार) के रूप में है। पूर्व में वह फोटो स्टूडियो का संचालन करते थे। अनिल जी फोटोशॉप के विशेषज्ञ हैं और इमेज एडिटिंग, ग्राफ़िक एडिटिंग और डिजिटल आर्ट में जानकारी रखते हैं। समाचार पत्रों में छायाकार के रूप में अपना योगदान दिया है। वर्तमान में खुलासा इंडिया के लिए छायाकार का काम कर रहे हैं।
संपर्क: anil@khulasaindia.com