मध्य प्रदेश समेत पांच राज्यों की चुनाव की तारीख का सोमवार को हुआ ऐलान,साथ ही प्रदेश में आदर्श आचार संहिता हुई लागू
मध्य प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लगने के बाद मुख्यमंत्री को अपने सोमवार के कार्यक्रम रद्द करने पड़े। जबलपुर जिले के सीहोरा के बघराजी में महिला महासम्मेलन और बरगी में आदिवासी सम्मेलन होना था। अब किसी भी सरकारी कार्यक्रम में राजनीक दलों के नेता शामिल नहीं हो सकेंगे। अब सरकारी किसी भी प्रकार के लोकार्पण और शिलान्यास के कार्यक्रम नहीं होंगे। हालांकि जिनका काम पहले से चल रहा है उनका काम चलता रहेगा। पिछले तीन दिनों से प्रदेश में शिलान्यास पर नेताओं की नारियल फोड़ने को लेकर होड़ लगी है। आचार संहिता लगने से पहले न्यू मार्केट में महापौर मालती राय ने क्वालिटी रेस्टारेंट के पास महिला सुलभ कॉम्प्लेक्स और फीडिंग रूम का उद्घाटन किया।
राजनीतिक दलों के बैनर पोस्टर हटाएं …
आचार संहिता लगने के बाद अब प्रशासनिक नियंत्रण मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के हाथ में चला गया है। आचार संहिता की घोषणा के साथ ही जिला प्रशासन और नगर निगम ने नेताओं के बैनर और पोस्टर उतारने की कार्रवाई शुरू कर दी। भोपाल समेत पूरे प्रदेश में यह कार्रवाई शुरू हो गई। अब किसी भी सभा, जुलूस या बारात में बैंड के लिए जिला प्रशासन से अनुमति अनिवार्य होगी।