हत्या करके फरार दस हजार इनामी बदमाश की पुलिस से हुई मुठभेड़, मुठभेड़ में बदमाश के पर में लगी गोली
उज्जैन में हत्या के फरार बदमाश और पुलिस के बीच गोलीबारी हुई। इस घटना के बाद पुलिस ने 10000 के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। घटना में बदमाश के पैर में गोली लगी है। आरोपी कई दिनों से पुलिस को चकमा दे रहा था। उज्जैन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मीना ने बताया कि पिछले दिनों आपसी रंजिश के चलते उज्जैन फ्रीगंज इलाके में राजू द्रोणावत नामक पुराने बदमाश की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में प्रमुख रूप से धर्मेंद्र सिसोदिया, जीतू गुर्जर और बाबू भारद्वाज का नाम सामने आया था। इस मामले में पुलिस ने धर्मेंद्र सिसोदिया को पहले ही गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद मंगलवार (9 मार्च) को पुलिस को बाबू भारद्वाज के शिप्रा विहार इलाके में छिपे होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी की। एडिशनल एसपी श्री मीना ने बताया कि घेराबंदी के दौरान आरोपी बाबू भारद्वाज ने पुलिस पर एक राउंड फायर किया।
पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें बाबू भारद्वाज के पैर में लग गई। इसके बाद उसे हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। बाबू पर राजू की हत्या के मामले में 10000 का इनाम था। आरोपी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है। वह अपहरण, मारपीट, वसूली सहित कई मामलों में जेल की हवा खा चुका है। उसे उज्जैन के चर्चित वैभव यादव अपहरण कांड में उम्र कैद की सजा भी हो चुकी है। पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने बताया कि हत्या के आरोपियों को पनाह देने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। दो आरोपी जीतू गुर्जर और धर्मेंद्र सिसोदिया के अवैध मकानों को भी गिरा दिया गया है। इस मामले में वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, हथियार आदि उपलब्ध कराने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जा रही है।