भीषण सड़क हादसा; दो गाड़ियों की हुई भिड़ंत में 6 लोगों की मौत, 5 लोग हुए घायल
राजस्थान के सीकर जिले से इस वक्त एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। यहां दो गाड़ियों में हुई भिड़त में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हो गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत से लाशों को गाड़ी ने निकाला। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शुरुआत में हादसे में जान गंवाने वालों की संख्या 5 थी, लेकिन अभी थोड़ी देर पहले मिली जानकारी के अनुसार बुरी तरह से घायल एक और शख्स की मौत हो गई। इस तरह से रविवार शाम हुए इस हादसे में अभी तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा सीकर के लक्ष्मणगढ़ कस्बे के पास हुआ। यहां एक बोलेरो और एक कार में भीषण भिंड़त हुई। हादसे में घायल हुए लोगों को लक्ष्मणगढ़ के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार रविवार शाम बोलेरो और कार में जबरदस्त भिड़ंत हो गई।
लक्ष्मणगढ़ कस्बे के पास होटल मणिमहल के पास हुआ हादसा…
हादसा इतना जबरदस्त था की हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई वहीं चार लोग घायल हो गए। घायलों को लक्ष्मणगढ़ के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। हादसा लक्ष्मणगढ़ कस्बे के नजदीक हाईवे स्थित मणिमहल होटल के सामने हुआ। हादसे के बारे में सीकर के डिप्टी एसपी धर्माराम गिला ने कहा, “हमें हाईवे पर दो वाहनों की आपस में टक्कर होने की सूचना मिली। हादसे में 6 लोगों की मृत्यु हुई है और 5 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं हादसे की शिकार हुई एक गाड़ी से एक आईडी मिली है। जिसका पता नागौर का बताया जा रहा है। हादसे की सूचना मिलने के बाद स्थानीय सांसद सीकर सांसद सुमेधानन्द सरस्वती व आईजी सत्येंद्र सिंह एसके अस्पताल पहुंचे। हादसे में घायल हुए लोगों को एसके अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसमें गंभीर रूप से घायल दो लोगों को जयपुर रेफर किया गया है।
मृतकों की पहचान में जुटी पुलिस…
घटना के बाद आसपास के लोग गाड़ियों के पास पहुंचकर घायलों को गाड़ियों से निकाला और अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल घायलों का लक्ष्मणगढ़ के अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस छानबीन में जुटी है।