पसंदीदा खाना खिलाया, शॉपिंग कराई और फिर पहुंचा दिया परलोक; प्रेमी के प्यार में पागल महिला ने पति को उतारा मौत के घाट
रोहतक। जिले के बहु अकबरपुर थाना इलाके में पड़ते गद्दी खेड़ी गांव के 42 वर्षीय परजीत हत्याकांड में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। हत्याकांड में मृतक की पत्नी ही मास्टरमाइंड निकली। पत्नी ने 4 अन्य लोगों के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतारा था। हत्या के पीछे मृतक परजीत की पत्नी का उसके मायके के एक युवक के साथ प्रेम संबंध था। प्रेम संबंध की जानकारी परजीत को थी। इसको लेकर परिवार में लगातार कलह जारी था। इसके बाद पत्नी ने अपने से 17 साल छोटे प्रेमी और अन्य लोगों के साथ मिलकर उसे रास्ते से हटा दिया। हत्या के 3 दिन बाद पत्नी ने खुद थाने में जाकर गुमशुदगी का एक आवेदन दिया।
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी…
पुलिस अधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि इस हत्याकांड में मृतक की पत्नी गुरमति सहित 6 लोग आरोपी हैं। साजिश में मृतक की नाबालिग बेटी भी शामिल है। पूछताछ में मृतक की पत्नी गुरमति ने हत्या का खुलासा किया। इसके बाद पत्नी सहित 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, पत्नी को 3 दिनों के रिमांड पर लिया गया है। पूछताछ में केस से जुड़े अन्य पहलुओं का खुलासा होगा। साथ ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
ये था मामला…
परजीत की पत्नी गुरमति का मायके के एक युवक के साथ प्रेम-प्रसंग था, जो उम्र में उससे 17 साल छोटा था। वह अक्सर गुरमति से मिलने उसके ससुराल में आते रहता था। इसको लेकर पति-पत्नी में विवाद भी होता रहता था। पति के सख्ती के बाद पत्नी ने प्लान के तहत पति की हत्या कर दी।
हत्या से पहले तैयार थी कब्र…
28 दिसंबर 2024 को पत्नी गुरमति ने पति परजीत से हत्या के पहले खूब शॉपिंग की। पति के लिए मनपसंद खाना बनाया। इसके बाद शाम में पति को घूमाने के लिए बाहर लेकर गई। वहां महिला का प्रेमी और कई दोस्त मौजूद थे. रात होने पर उन लोगों ने परजीत पर किसी मजबूत वस्तु से वार कर दिया। इसके बाद प्लान के तहत झाड़ियों में पहले से खोदे गये कब्र में परजीत को रखकर उस पर नमक डाल दिया, ताकि उसकी बॉडी गल जाए।
पत्नी ने हत्या के 3 दिन बाद गुमशुदगी का दिया था आवेदन…
31 दिसंबर को मृतक परजीत की पत्नी खुद बहु अकबरपुर थाने में परजीत की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाने पहुंची। पत्नी के आवेदन पर पुलिस ने मामले में जांच शुरू की। 1 जनवरी 2025 को मिली सुराग के आधार पर पुलिस ने झाड़ियों में गड्ढा खोदकर दफनाए गए परजीत के शव को बरामद किया। मामले का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने आरोपी पत्नी से पूछताछ की और पुलिस के सवालों का वह सही तरीके से जवाब नहीं दे पाई। इसके बाद कड़ाई से पूछताछ में राज खुला।