विज्ञापन
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें – 9721975000 *

बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में हुई फायरिंग कैसे चली गोली क्यों गई चार जवानों की जान

पंजाब के बठिंडा स्थित मिलिट्री स्टेशन में हुई फायरिंग की घटना से दिनभर सनसनी मची रही। पहले चार लोगों के मरने की खबर आई। मगर इनके बारे में कुछ पता नहीं चला। हालांकि बाद में यह स्पष्ट हुआ कि जान गंवाने वाले सभी सेना के जवान हैं लेकिन इतनी बड़ी घटना कैसे हुई और इसके पीछे क्या वजह रही यह अभी तक स्पष्ट नहीं है। हर कोई घटना की वजह जानना चाहता है।  जांच दौरान मिले इंसास राइफल के 19 खोल एसपी (डी) अजय गांधी ने बताया कि घटना की प्राथमिक जांच दौरान सेना एवं पुलिस को इंसास राइफल के 19 खोल मौके से मिले हैं। आशंका जताई जा रही कि उक्त घटना में चोरी की गई इंसास राइफल का इस्तेमाल किया गया है। बता दें कि दो दिन पहले मिलिट्री स्टेशन से इंसास राइफल और 28 कारतूसों की चोरी हुई थी। घटना को आपसी रंजिश से भी जोड़कर देखा जा रहा है लेकिन इस बारे में पंजाब पुलिस और सेना के किसी भी अधिकारी ने कोई पुष्टि नहीं की। मगर पंजाब की मंत्री अनमोल गगन मान ने इसे आपसी लड़ाई जरूर बताई। कैंट सूत्रों के हवाले से पता चला है कि तीन दिन पहले कैंट के जंगल से एक व्यक्ति का शव मिला था।

हालांकि इसकी भी किसी ने पुष्टि नहीं की थी। घटना के वक्त ही स्टेशन की क्विक रिएक्शन टीमों को सक्रिय कर दिया गया था। पूरे इलाके को घेरा गया। बठिंडा में आर्मी कैंट के सभी एंट्री गेटों को बंद कर दिया गया है। हेलिकॉप्टर और ड्रोन से निगरानी की जा रही है। बठिंडा के एसएसपी ने कहा कि मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग आतंकी घटना नहीं है। रक्षा मंत्री को दी गई जानकारी घटना के बारे में सेना अध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को जानकारी दी। सेना पूरे घटनाक्रम की सभी पहलुओं से जांच कर रही है। बठिंडा छावनी के अधिकारियों ने अभी तक यह पुष्टि नहीं की है कि घटना के पीछे की वजह क्या है? मिलिट्री स्टेशन में बुधवार सुबह करीब 4:30 बजे फायरिंग हुई। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में सेना की आर्टिलरी यूनिट के चार जवानों की मौत हुई है। बठिंडा में दिनभर रही घटना की चर्चा बुधवार सुबह फायरिंग की सूचना जैसे ही पहुंची तो शहर समेत पूरे जिले में लोगों के बीच दहशत देखने को मिली।

घटना सभी के जुबान पर चर्चा का विषय बनी रही। लोग लगातार दोस्तों और अपनों से फोन पर फायरिंग के पीछे की वजह तलाशते रहे। वहीं 13 अप्रैल को कैंट से 30 किलोमीटर दूर तलवंडी साबो स्थित श्री दमदमा साहिब में बैसाखी के मौके पर लाखों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। इससे एक दिन पहले हुई इस घटना ने लोगों में सनसनी पैदा कर दी। घटना के बाद पंजाब पुलिस के एसपी और डीएसपी ने कैंट के अंदर जाने का प्रयास किया लेकिन कैंट अधिकारियों ने उन्हें काफी देर तक अंदर नहीं जाने दिया। जब कुछ घंटे के बाद पंजाब पुलिस के अधिकारियों को अंदर जाने की अनुमति मिली तो उनके फोन बाहर रखवा लिए गए। कैंट इलाके को जाने वाले सभी रास्तों पर सेना ने नाकाबंदी कर दी और इसके अलावा पंजाब पुलिस ने भी कैंट को जाने वाले रास्ते पर नाकाबंदी की है।

 इन चारों जवानों ने गंवाई जान…

1- ड्राइवर एमटी संतोष 

2- ड्राइवर एमटी कमलेश 

3- ड्राइवर एमटी सगरबान

4- गनर योगेश कुमार

नीतीश-तेजस्वी को महंगी पड़ेगी छुट्टी की ‘घुट्टी’, BJP के सियासी जाल के शिकार हुए चाचा-भतीजा, जानें पूरा मामला     |     शादी का दबाव बनाने पर प्रेमी ने प्रेमिका की दुपट्टे से गला घोंटकर की हत्या, आरोपी प्रेमी को पुलिस ने किया गिरफ्तार     |     बॉर्डर पर तैनात था तो दुश्मन कुछ नहीं बिगाड़ पाए, पटवारी बनते ही बेटे को माफिया ने मार डाला, कहते हुए बिलख पड़े पिता     |     प्रतापगढ़ पृथ्वीगंज चौकी के सिपाही मनीष गौतम ने अपने कमरे में पंखे से फांसी लगाकर दी जान     |     जिहादी हमले पर गरम हुई सियासत,बेबस पिता के पास नहीं बचे इलाज के लिए पैसे, लगाई योगी सरकार से गुहार     |     16 दिन बाद उत्तरकाशी से आई अच्छी खबर,चमक उठी मां की आंखें,बेटे के घर आने का इंतजार     |     बस कंडक्टर पर चापड़ से जानलेवा हमला करने का मामला:लारेब हाशमी के घर पर चल सकता है बुलडोजर,जल्द जारी कर सकता है पीडीए नोटिस     |     बरेली में पांच महीने में नौ महिलाओं की हत्या,हत्या करने का तरीका सेम,साड़ी से गला घोंटकर कौन कर रहा है हत्याएं     |     इश्क में रोड़ा बने मामा की सिरफिरे आशिक ने गला रेतकर की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा     |     खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप के पकड़े गए दोनों शार्प शूटर्स, सिंगर एली मंगत की हत्या करने आए थे दिल्ली, जानिए कैसे पुलिस ने दबोचा     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9721975000