तीसरी शादी के लिए महिला ने पति संग किया था खौफनाक कांड, ढाई साल बाद हुआ अब इंसाफ, कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद
बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में ढाई साल पहले हुई हत्या के मामले में जिला अदालत ने हत्या आरोपी पत्नी और उसके सगे भाई को उम्र कैद की सजा सुनाई है। अदालत ने पत्नी को यह सजा पति की हत्या के जुर्म सुनाई। आरोप था कि महिला ने अपने सगे भाई के साथ मिलकर पति की चाकू से गला रेत कर बेरहमी से हत्या कर दी थी। अदालत से सजा सुनाए जाने के बाद महिला चीख-चीख कर रोने लगी। फिलहाल अब अदालत से सजा सुनाए जाने के बाद आरोपी महिला और उसके भाई को सलाखों के पीछे भेज दिया गया है।
हत्या की ये सनसनीखेज वारदात थाना बारादरी इलाके के कसाई टोला की है। यहां की रहने वाली रेशमा नाम की एक महिला ने अब से करीब ढाई साल पहले अपने सगे भाई भूरा उर्फ रिजवान के साथ मिलकर अपने पति आरिफ़ की बेरहमी से गला रेत कर हत्या कर दी थी। आरोप है कि घटना के बाद रेशमा खूब दहाड़े मारकर रोई भी थी, लेकिन कहते हैं कि अपराधी कितना भी शातिर हो कोई ना कोई सबूत जरूर छोड़ देता है। पुलिस की जांच में साबित हो गया था कि आरिफ का हत्यारा कोई और नहीं बल्कि उसकी पत्नी रेशमा और उसका सगा भाई भूरा उर्फ रिजवान है।
आरिफ से की थी दूसरी शादी…
दरअसल, रेशमा ने घटना से करीब 10 साल पहले अपने पहले पति को छोड़ दिया था और आरिफ से दूसरा निकाह कर लिया था, लेकिन रेशमा आरिफ के भी साथ ज्यादा दिन तक नहीं रह सकी और कुछ दिन के बाद ही दोनों अलग-अलग रहने लगे। रेशमा तीसरा निकाह करना चाहती थी। आरिफ को यह बात नागवार लगती थी और वह इसका विरोध करता था। एक दिन धोखे से रेशमा ने आरिफ को अपने घर बुलवाया और अपने भाई भूरा उर्फ रिजवान के साथ मिलकर चाकू से आरिफ की बेरहमी से गला रेत कर हत्या कर दी।
हत्या के बाद बचने के लिए रेशमा ने किया था जमकर ड्रामा…
घटना के बाद रेशमा ने जमकर ड्रामा किया, लेकिन पुलिस ने अपनी जांच के बाद रेशमा और उसके भाई भूरा उर्फ रिजवान को गुनहगार पाते हुए जेल भेज दिया। जिस पर शुक्रवार को अदालत ने रेशमा और उसके भाई भूरा उर्फ रिजवान को पूरी तरह से दोषी पाया। जिसके बाद रेशमा और उसके सगे भाई भूरा उर्फ रिजवान को उम्र कैद की सजा सुना।ई दोनों पर अदालत ने 5-5 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। खास बात यह भी है कि जिस वक्त रेशमा को अदालत में सजा सुनाई गई वह कटघरे के भीतर खड़ी होकर दहाड़े मार-मार कर रोने लगी। फिलहाल, अदालत के आदेश के बाद पुलिस ने रेशमा और उसके भाई को सलाखों के पीछे सेंट्रल जेल भेज दिया है।