ओवरटेक कर रही गाड़ी की टक्कर के बाद फॉर्च्यूनर में लगी आग, जिंदा जले एसीपी और गनमैन
पंजाब पुलिस के एक ACP के साथ बड़ा भयानक हादसा हुआ है। इस हादसे में ACP की मौत हो गई है। एसीपी का नाम संदीप सिंह है। संदीप सिंह लुधियाना में बतौर ACP तैनात थे। संदीप सिंह के साथ उनके गनमैन परमजोत सिंह की भी जान गई है। बताया जाता है कि, शुक्रवार रात दोनों फॉर्च्यूनर कार में सवार थे और लुधियाना की ओर आ रहे थे कि इसी दौरान सामने से आ रही एक स्कॉर्पियो कार के साथ इनकी कार की टक्कर हो गई। टककर इतनी भीषण थी कि फॉर्च्यूनर कार में तेज आग लग गई। जिसके बाद ACP संदीप सिंह और गनमैन परमजोत सिंह कार में ही फंसे रहे। जब तक आसपास के लोगों ने इन्हें निकाला तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। हादसे के कुछ देर बाद ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।
चंडीगढ़ से आ रहे थे लुधियाना…
जानकारी मिल रही है कि, शुक्रवार रात एसीपी संदीप सिंह अपने गनमैन परमजोत सिंह के साथ चंडीगढ़ से लुधियाना आ रहे थे। जब एसीपी संदीप सिंह समराला के पास दयालपुरा बाईपास के पास पहुंचे तो इस दौरान अचानक से सामने से आ रही स्कॉर्पियो कार से उनकी कार की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि फॉर्च्यूनर गाड़ी में आग लग गई. आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस एसीपी संदीप सिंह और गनमैन परमजोत सिंह को अस्पताल लेकर पहुंची। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।