शादी का दबाव बनाने पर हेड कॉन्स्टेबल ने की थी महिला सिपाही की हत्या, 2 साल बाद मिला कंकाल, हेड कॉन्स्टेबल हुआ गिरफ्तार
राजधानी दिल्ली में एक महिला सिपाही की हत्या के आरोप में हेड कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार किया गया है। दरअसल, महिला सिपाही आरोपी पर शादी का दबाव बना रही थी, इसी को लेकर आरोपी ने उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची और हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर महिला सिपाही का कंकाल बरामद किया है। जानकारी के अनुसार, यह घटना साल-2021 का है। इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि महिला सिपाही और आरोपी हेड कॉन्स्टेबल के बीच दोस्ती हो गई थी। दोनों के बीच काफी समय तक बातचीत होती रही। महिला सिपाही हेड कॉन्स्टेबल पर शादी का दबाव बना रही थी, जबकि आरोपी हेड कॉन्स्टेबल पहले से शादीशुदा था। इसी बात को लेकर आरोपी ने महिला सिपाही से पीछा छुड़ाने का प्लान बनाया।
हत्या के बाद नाले में छिपा दिया था शव…
आरोपी ने महिला सिपाही की हत्या की साजिश रच डाली। इसके बाद आरोपी ने साल-2021 में महिला सिपाही की हत्या कर दी. हत्या का वारदात को अंजाम देने के बाद शव नाले में छिपा दिया था। इस मामले की शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने तफ्तीश शुरू की। जब पूरा मामला खुलकर सामने आया तो पुलिस ने हेड कॉन्स्टेबल के खिलाफ केस दर्ज किया।
2 साल बाद पुलिस ने बरामद किया कंकाल…
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आज हेड कॉन्स्टेबल को महिला सिपाही की हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर 2 साल बाद मृतक महिला सिपाही का कंकाल भी बरामद किया है। आज स्पेशल सीपी क्राइम इस मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं।