नशे में धुत्त दरोगा का एसपी ऑफिस के पास हाई वोल्टेज ड्रामा, पुलिस अधीक्षक ने किया सस्पेंड
कासगंज। यूपी के कासगंज जिले की पुलिस लाइन में तैनात दरोगा का शराब के नशे की धुत्त होकर हंगामा करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में वह खुद को फर्जी दरोगा बता रहा है। राह चल रहे किसी शख्स ने दरोगा की हरकतों को अपने मोबाइल में कैद कर लिया। जो वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि पूरे मामले में कासगंज पुलिस अधीक्षक ने दरोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
बता दें कि कासगंज पुलिस लाइन में तैनात एक दरोगा कासगंज एसपी पुलिस कार्यालय से चंद कदमों की दूरी पर ही नशे में धुत्त होकर हाई वोल्टेज ड्रामा करता हुआ नजर आया। हालांकि एक वीडियो में उसकी पत्नी भी दरोगा के साथ है। दरोगा वायरल वीडियो में अपनी पत्नी के साथ भी अभद्र तरीके से पेश आ रहा है। तभी वहां से गुजर रहे किसी राहगीर ने उसका वीडियो बना लिया। काफी समय तक दरोगा नशे में धुत्त होकर पुलिस ऑफिस के पास हंगामा करता रहा।
वहीं जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने तत्काल दरोगा की शिनाख्त के प्रयास किए तो पता चला नशे में धुत्त होकर हंगामा कर रहे दरोगा का नाम राजकुमार है और वह कासगंज की पुलिस लाइन में तैनात है। जिसपर तत्काल कासगंज एसपी अंकित शर्मा ने संज्ञान लिया। दरोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और विभागीय जांच के भी आदेश दिए। वह इस पूरे मामले में जानकारी देते हुए कासगंज के अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि हंगामेबाज दरोगा के खिलाफ कोई तहरीर दी जाती है तो उसे पर भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।