इनोवा और टैंकर की भिडंत के बाद की तस्वीर मध्यप्रदेश भीषण सड़क हादसा; टैंकर व इनोवा की आमने सामने हुई टक्कर, 4 लोगों की मौत By Mahfooz Khan Last updated Oct 25, 2024 212 उज्जैन। उज्जैन-जावरा रोड पर शुक्रवार सुबह भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। वहीं तीन घायल हो गए। मृतकों में से तीन इंदौर और एक बड़नगर का रहने वाला था। सभी कार से अजमेर शरीफ से लौट रहे थे। इस दौरान सामने से आ रहे टैंकर से उनकी कार की भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद यातायात प्रभावित हुआ। दुर्घटनाग्रस्त वाहन को क्रेन से हटाया गया। सामने से आ रहे टैंकर से टकरा गई कार… खाचरौद पुलिस के अनुसार इंदौर निवासी कुल आठ लोग इनोवा कार (एमपी 09 बीसी 7559) से अजमेर से लौट रहे थे। उज्जैन-जावरा रोड पर खाचरौद-बेड़वान्या के समीप सामने से आ रहे टैंकर (आरजे 27 जीसी 2399) से कार की भिड़ंत हो गई। दुर्घटना 212 Share